पंजाब (Punjab) के लुधियाना जिला कोर्ट (Ludhiana District Court) परिसर में हुए धमाके की जांच एनआईए, एनएसजी और नेशनल बम डाटा सेंटर भी कर रहा है. गुरुवार को हुए इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हुए थे. इस धमाके के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां राज्य में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही हैं. उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस धमाके पर विस्तृत रिपोर्ट पंजाब से मांगी है. वहीं सीजेआई ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से बात कर घटना की जानकारी ली है. 


10 घंटे बाद हटाया गया शव


यह धमाका अदालत के दूसरे फ्लोर पर स्थित शौचालय में हुआ. धमाके की जांच के लिए दिल्ली से नेशनल इंवेस्टिगेशन एंजेसी (NIA), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और नेशनल बम डाटा सेंटर की टीमों ने घटनास्थल की जांच की. धमाके के करीब 10 घंटे बाद एनएसजी की टीम ने मलबे में पड़े शव को वहां से हटवाया. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और पंजाब पुलिस के प्रमुख ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.


इलाहाबाद HC की PM और मुख्य चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने की अपील, कहा- रैलियों में भीड़ पर रोक लगाएं


पुलिस का कहना है कि इस धमाके में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि शव बुरी तरह से जला हुआ है. पुलिस को शक है कि धमाका उसी व्यक्ति ने किया है, जिसका शव मिला है. पुलिस ने इसके आत्मघाती हमला होने की आशंका से इनकार नहीं किया है. 


इस धमाके में घायल हुए लोगों की पहचान फोटोस्टेट की दुकान चलाने वाले 31 साल के संदीप कुमार, 50 साल के वकील कुलदीप सिंह मांड, 32 साल के पुलिसकर्मी मनीष कुमार, 25 साल की सरनजीत कौर, 75 साल के कृष्णा खन्ना और 35 साल के गरप्रीत कौर के रूप में हुई है. इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. 


मुख्यमंत्री चन्नी ने क्या कहा?


मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से कहा, ''जैसे-जैसे चुनाव निकट आ रहे हैं, कुछ राष्ट्र-विरोधी और राज्य-विरोधी शक्तियां इस तरह की घिनौनी हरकतें करने का प्रयास कर रही हैं. इसके लिए सरकार सतर्क है तथा लोगों को भी सावधान रहना चाहिए.'' मुख्यमंत्री ने यह आशंका भी जताई कि हो सकता है कि विस्फोट में मरने वाला व्यक्ति ही बम को संचालित कर रहा हो. चन्नी ने कहा कि पहले बेअदबी के प्रयास भी किए गए थे, लेकिन वे सफल नहीं हुए. अब, इस विस्फोट को अंजाम दिया गया है.मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री भारत भूषण आशु ने लुधियाना के अस्पताल पहुंचकर धमाके में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.


Prayagraj: 69 हजार शिक्षक भर्ती में फंसा नया पेंच, हाईकोर्ट का आदेश लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी खुले आसमान के नीचे अनशन पर


इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लुधियाना के जिला अदालत परिसर में हुए धमाके पर विस्तृत रिपोर्ट पंजाब से मांगी है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने गृहमंत्री अमित शाह को लुधियाना जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट और पंजाब में कानून-व्यवस्था की पूरी स्थिति की जानकारी दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र में पंजाब सरकार से घटना का ब्योरा देते हुए रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने को कहा है. अधिकारियों के मुताबिक मंत्रालय ने राज्य सरकार से प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के बारे में सूचित करने और यह भी बताने को कहा कि विस्फोट में संभवत: कौन शामिल हो सकता है.


सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता


लुधियाना के अदालत में हुए इस धमाके के बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा से बातचीत की. सीजेआई ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से धमाके की जानकारी ली. सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक सीजेआई ने इस घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सुरक्षा एजेंसिंयां अदालतों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगी.