Punjab News: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साले पर भी अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शिकंजा कसा है. अमृतपाल के साले अमरजोत सिंह समेत अन्य पर लोगों को उकसाने, दंगा करवाने की कोशिश, साजिश रचने, गैरकानूनी गतिविधियां करने, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत धाराएं लगाई गई है. एनआईए अब इस मामले में पाकिस्तान एंगल की भी जांच कर रही है. आपको बता दें कि खालिस्तान समर्थकों की भीड़ ने खालिस्तान समर्थकों की भीड़ ने कनाडा के ओटावा में 23 मार्च 2023 को भारतीय उच्चायोग पर हमला करते हुए उसकी बिल्डिंग पर 2 ग्रेनेड फेंके थे.
NIA के अधिकारियों ने की पुष्टि
कनाडा के ओटावा में हमले के समय अमृतपाल सिंह का साला अमरजोत सिंह खालिस्तान समर्थकों की भीड़ का नेतृत्व कर रहा था. मीडिया रिपोर्टस की माने तो NIA के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.
8 खालिस्तानी समर्थकों की पहचान
वहीं सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हुए हमले को लेकर भी एक एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें 8 खालिस्तानी समर्थकों की पहचान की गई है. 18-19 मार्च को भारतीय दूतावास पर हमले को लेकर हरप्रीत सिंह, संदीप सिंह, बाबा सरवन सिंह, गुरचरण सिंह खालसा, अमनदीप सिंह विर्क, लखबीर सिंह, गुरशरणजीत सिंह, जसप्रीत सिंह लोवला का नाम शामिल है.
अमृतपाल पर कार्रवाई को लेकर किया विरोध
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह पर केंद्र सरकार और पंजाब पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही थी तो कनाडा में भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसका अमृतपाल के साले अमरजोत सिंह ने नेतृत्व किया था. अब एनआईए द्वारा अमरजोत सिंह का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है ताकि अमृतपाल सिंह के साथ उसके कॉन्टैक्ट को लेकर और सबूत इकट्ठे किए जा सके.
निज्जर औऱ खांडा भी कर रहे थे ऐसे विरोध प्रदर्शन
अमृतपाल सिंह के साले अमरजोत सिंह द्वारा जिस तरह की विरोध प्रदर्शन किए गए है. वैसे ही पिछले दिनों मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और आतंकी अवतार सिंह खांडा जैसै खालिस्तानी नेताओं की तरफ से किए गए थे.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: कांग्रेस हाईकमान के पास अटकी लिस्ट, आरक्षण लागू हुआ तो फिर से किया जाएगा मंथन