Punjab News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स बम विस्फोट मामले में 2 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है. एनआईए के अनुसार पाकिस्तान में छिपा खालिस्तान आतंकी लखबीर सिंह रोडे इस बम धमाके का मास्टरमाइंड है. वहीं एनआईए ने पूरक चालान में एक अन्य आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को भी आरोपी बनाया है. हैप्पी सिंह को पिछले साल दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. आपको बता दें कि 23 दिसंबर 2021 को हुए इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए थे. 


सीमा पार से करवाई गई आईईडी की तस्करी
एनआईए की चार्जशीट में बताया गया है कि आतंकी लखबीर सिंह रोडे ने पूरे पंजाब में धमाकों के लिए सीमा पार से आईईडी की तस्करी करवाई थी. इस काम में आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी ने उसकी मदद की थी. भारत लाई गई इस आईईडी का इस्तेमाल ही लुधियाना बम धमाके में किया गया था. आतंकी लखबीर सिंह रोडे मूलरूप से पंजाब के मोगा का रहने वाला है. वह प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का मुखिया है. लखबीर सिंह रोडे लंबे समय से पाकिस्तान में छिपा बैठा है. 23 दिसंबर 2021 को धमाके के बाद जनवरी 2022 में एनआईए ने इसकी जांच अपने हाथ में ली थी.


दिल्ली एयरपोर्ट से हुई थी हैप्पी की गिरफ्तारी
आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की दिसंबर 2022 में दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तारी की गई थी. वो मलेशिया से भारत लौटा था इस दौरान उसकी गिरफ्तारी की गई. मोहाली की विशेष एनआईए कोर्ट के समक्ष दायर की चार्जशीट में आतंकी लखबीर सिंह रोडे और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पर आईपीसी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम 1984 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है.


यह भी पढ़ें: Punjab New Minister: पंजाब सरकार में दो नए मंत्री, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने दिलाई शपथ