Punjab News: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है. अमृतपाल के अन्य 9 साथी भी उसी के साथ इस जेल में बंद है. इस दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टर्स और आंतकियों के नेक्सस को तोड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में गुरुग्राम में अमृतपाल के करीबी बिजनेसमैन और सिरसा के डबवाली में कांग्रेसी नेता जग्गा बराड के घर पर छापेमारी की गई. 


गुरुग्राम और सिरसा में NIA की कार्रवाई
डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के करीबी बिजनेसमैन के ठिकाने पर बुधवार सुबह पुलिस ने छापेमारी की. इसके अलावा कांग्रेसी नेता जग्गा बराड के घर एनआईए की टीम आज सुबह 5 बजे ही पहुंच गई थी. आपको बता दें कि कांग्रेसी नेता जग्गा बराड के भाई भाई चंद सिंह बराड़ की हत्या के बाद उसे सिक्योरिटी दी गई थी. लेकिन कुछ दिन पहले ही जग्गा बराड़ का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया गया था.  


NSA के तहत जेल में बंद है अमृतपाल और उसके सहयोगी
आपको बता दें कि अजनाला घटना के बाद फरार अमृतपाल सिंह काफी दिनों तक पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा था. पुलिस ने अमृतपाल की तलाश में पंजाब से हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश में भी छापेमारी की थी. लगभग 36 दिन के बाद अमृतपाल सिंह को भिंडरांवाला के गांव रोडेवाला से गिरफ्तार किया गया था. अमृतपाल के 9 सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अमृतपाल और उसके सहयोगियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है.  


हरियाणा और पंजाब में NIA की बड़ी कार्रवाई
देश के अलग-अलग राज्यों में आज एनआईए की कार्रवाई जारी है. पंजाब के फिरोजपुर की 3 अलग-अलग जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की. इसके अलावा श्री मुक्तसर साहिब जिले में भी एनआईए की टीम ने रेड मारी. वहीं हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी NIA की टीम ने छापेमारी की.


यह भी पढ़ें: Amritsar Crime: सौतेली मां ने 7 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान