Punjab Crime: पंजाब में टारगेट कीलिंग करने वालों पर NIA की नकेल, आतंकी डल्ला और निज्जर को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी
एनआईए ने पंजाब में टारगेट कीलिंग करने वाले अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और हरदीप सिंह निज्जर पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. उनको कोर्ट में पेश होने का 1 महीने का समय दिया गया है.
Punjab News: पंजाब पुलिस गैंगस्टरों पर लगातार शिकंजा कसती नजर आ रही है. कनाडा में छुपकर बैठे आंतकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और हरदीप सिंह निज्जर को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी की जा रही है. पंजाब में हो रहे टारगेट कीलिंग से जुडे़ पुजारी हत्याकांड में एनआईए की विशेष अदालत ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डल्ला और निज्जर को कोर्ट में पेश होने के लिए एक महीने का समय दिया गया है, अगर ये दोनों आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होते तो इन्हें 18 मई को भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा.
आरोपियों के घरों पर लगाए नोटिस
आंतकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और हरदीप सिंह निज्जर के घरों पर नोटिस लगा दिए गई है. इसके अलावा वेबसाइट और अन्य संचार माध्यमों से इसकी सूचना दे दी गई है. अगर एक महीने के अंदर ये आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होंगे तो कार्रवाई शुरू हो जाएगी.
NIA ने निज्जर पर रखा था 10 लाख का इनाम
आपको बता दें कि दोनों आरोपी मोगा और जालंधर के पास स्थित गांव के रहने वाले हैं. साल 2021 में जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या के बाद पंजाब पुलिस इसके जांच कर रही थी, लेकिन मामला टारगेट कीलिंग से जुड़ा होने पर एनआईए ने इस मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद 8 अक्टूबर 2021 को केस दर्ज करते हुए एनआईए ने अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला, हरदीप सिंह निज्जर, गगनदीप सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए थे. फरार हरदीप सिंह निज्जर पर एनआईए ने 10 लाख का इनाम घोषित किया था. कुछ पहले पहले पंजाब में कई धार्मिक नेताओं की हत्या की गई थी. जिसमें कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. जब जांच की गई तो चौकानें वाला खुलासा हुआ था कि हत्याकांड का लिंक विदेशों से जुड़ा है, इसके बाद पंजाब पुलिस ने इसकी जांच एनआईए को सौंप दी थी.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब की जेलों को किया जा सकता है टारगेट, कनाडा में बैठा आंतकी बना रहा है खतरनाक प्लान!