NIA Raids In Haryana: हरियाणा में मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की अलग-अलग टीमों ने कई जगहों पर नीरज बवाना (Neeraj Bawana) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) सहित कई दूसरे गैंगस्टरों से संबंध रखने वाले बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की. सुबह सवेरे झज्जर (Jhajjar) में भी एनआईए की टीम पहुंची. यहां के छोछी गांव के बदमाश निक्कू के ठिकानों पर एनआईए की टीम ने रेड मारी. निक्कू का संबंध नीरज बवाना गैंग से है. निक्कू नीरज बवाना का मौसेरा भाई है.


नीरज बवाना की मौसी के बेटे शक्ति का 2020 में मर्डर हो गया था, जिसकी हत्या के पीछे अशोक प्रधान ग्रुप का हाथ सामने आया था. शक्ति के भाई निक्कू के घर पर एनआईए की टीम पहुंची. इस दौरान झज्जर पुलिस के कर्मचारी भी घर के बाहर ही तैनात रहे. बताया जा रहा है कि निक्कू की पत्नी हरियाणा पुलिस में कार्यरत है. यह भी सामने आया है कि निक्कू का कोई अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं है, लेकिन एनआईए की छानबीन में निक्कू का नाम सामने आया था. 


एनआईए की टीम ने निक्कू को भेजा था नोटिस


इससे पहले एनआईए की टीम ने निक्कू को नोटिस भेजा था. बदमाश निक्कू की तरफ से नोटिस का जवाब भी दाखिल किया गया था, लेकिन एनआईए इस जवाब से संतुष्ट नहीं है. इसकी वजह से मंगलवार को निक्कू के ठिकानों पर छापेमारी की गई. एनआईए की टीम के करीब पांच से छह सदस्य निक्कू के घर पर मौजूद रहे. निक्कू और उसके परिजनों से पूछताछ की गई. घर की तलाशी भी ली गई. करीब 5 घंटे से ज्यादा समय एनआईए की टीम ने घर के अंदर ही छानबीन और पूछताछ की. इस पूछताछ में क्या कुछ निकल कर सामने आया है, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है.


बवाना-बिश्नोई गैंग के सदस्यों से पहले भी हुई है पूछताछ


आपको बता दें कि झज्जर जिले में इससे पहले भी एनआईए की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर नीरज बवाना और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों से मिलकर पूछताछ कर चुकी है. एक बार फिर इस तरह की कार्रवाई से अपराधी किस्म के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. टेरर फंडिंग, हथियारों की स्मगलिंग और गैंगस्टरों का गठजोड़ तोड़ने के लिए एनआईए लगातार छापेमारी कर रही है और यह आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें- Old Pension Scheme: हरियाणा में कर्मचारियों के प्रतिनिधि से चर्चा के लिए समिति का गठन, मुख्य सचिव होंगे अध्यक्ष