Haryana News: हरियाणा में एनआईए द्वारा नीरज बवाना गैंग पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में आज एनआईए की टीम हरियाणा के बहादुरगढ़ में नीरज बवाना गैंग के सदस्य भूपेंद्र उर्फ खली के घर पर रेड मारने के लिए पहुंची है. बहादुरगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी में एनआईए द्वारा ये कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि भूपेंद्र उर्फ खली पर लूट और छीना झपटी समेत कई मामले दर्ज है. 



7 महीने पहले भी मारी गई थी रेड
करीब 7 महीने पहले भी एनआईए की टीम ने भूपेंद्र उर्फ खली के गांव डीघल और बहादुरगढ़ में भगत सिंह कॉलोनी वाले घर में रेड मारी थी. इस दौरान भूपेंद्र उर्फ खली के घर से 12 लाख रुपये भी  बरामद किए गए थे. भूपेंद्र उर्फ खली के खिलाफ लूट और छीनाझपटी के 4 मामले दर्ज हैं. बदमाश भूपेंद्र झज्जर में शराब के 5 ठेके भी चलाता था. भूपेंद्र उर्फ खली मूल रूप से झज्जर जिले के गांव डीघल का रहने वाला है. आपको बता दें कि पहले मारी गए रेड के बाद एनआईए द्वारा बदमाशों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं होने की वजह से एनआईए ने एक बार फिर रेड मारी है.


अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई
एनआईए की टीम द्वारा संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसटीएफ की कई टीमों ने कई अन्य गांवों में बदमाशों के घरों पर रेड मारी है. पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में भी आज सुबह 5 बजे के करीब एनआईए की टीम ने रेड मारी है. 


टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल में गैंस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी. टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नजर दिल्ली एनसीआर की 12 गैंग के 25 गुर्गों पर है. कई गुर्गे तो दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब तक की जेलों में बंद है कुछ बाहर से इन गैंग को ऑपरेट कर रहे है.  


यह भी पढ़ें: Fatehabad: बिजली निगम के SDO पर भड़के मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, सस्पेंड करने का दिया आदेश, जानिए क्या रही वजह