NIA Raid in Tarn Taran: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से अटारी (Attari) सीमा के माध्यम से 102 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी के मामले में प्रमुख आरोपी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के परिसर पर छापेमारी कर 1.27 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में बरामद की गई हेरोइन की इस खेप को अफगानिस्तान स्थित सप्लायर्स ने मुलेठी में छिपाकर रखा था.


एनआईए ने बयान जारी कर बताया कि पंजाब के तरन तारन जिले के रहने वाले अमृतपाल सिंह के परिसरों में छापेमारी के दौरान नकदी के अलावा डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज बरामद हुए हैं.


एनआईए हेरोइन की तस्करी के सिलसिले में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक विपिन मित्तल के अलावा राजी हैदर जैदी और आसिफ अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर चुकी है. एनआईए ने जैदी और अमृतपाल सिंह के बीच वित्तीय लेन-देन का भी पता लगाया है. 


कस्टम विभाग ने अप्रैल 2022 में अफगानिस्तान से मुलेठी की आड़ में सप्लाई की गई 700 करोड़ रुपये की हेरोइन अटारी बॉर्डर पर बरामद किया था. बरामद 102 किलो हेरोइन मुलेठी की 340 बोरियों में भरकर भेजी गई थी. कस्टम टीम को इस हेरोइन की जांच करने में ही 24 घंटे से अधिक समय लग गया था.


ये भी पढ़ें- Punjab News: सीएम Bhagwant Mann का आरोप- सरकार के कामकाज में राज्यपाल कर रहे 'हस्तक्षेप', राजभवन ने दिया ये जवाब


पहले कस्टम विभाग ने दर्ज किया था मामला


अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर की अलेम नाजिर कंपनी ने चेकपोस्ट पर 340 बोरियों में मुलेठी की सप्लाई भेजी थी. यह खेप ट्रांसपोर्ट खेबर एजेंसी के शिनवारी कोटला के रहने वाले कायूम उल्लाह ने यहां पहुंचाई थी.


बरामदगी के बाद कस्टम विभाग ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी, लेकिन 30 जुलाई 2022 को एनआईए ने इस जांच को अपने हाथों में ले लिया था. इसी सिलसिले में तरन तारन में आईईएलटीएस और टूर एंड ट्रैवल का काम करने वाले अमृतपाल सिंह के ऑफिस और घर से एनआईए ने 1.27 करोड़ रुपये बरामद किए हैं.