Haryana News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और नीरज बवाना से पूछताछ के बाद राष्ट्रीय जांच एंजेसी (NIA) की पांच अलग-अलग टीमों ने मंगलवार सुबह पांच राज्यों में 70 जगहों पर छापेमारी की. NIA की छापेमारी हरियाणा (Haryana) दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Pujab) और राजस्थान (Rajastahn) के अलग- अलग जिलों में चल रही है. इतना ही नहीं हरियाणा में नारनौल में गैंगस्टर चिकू, गुरुग्राम में कौशल चौधरी के यहां भी NIA की रेड चल रही है. यमुना नगर को डीएसपी प्रमोद ने बताया कि ये NIA और हरियाणा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन है.


उन्होंने बताया कि महाबीर कालोनी में शराब ठेकेदार तनु मनु के घर भी छापेमारी चल रही है. इनके तार इन गैंगस्टरों से जुड़े हैं. इन पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके घर के अलावा सभी ठिकानों पर  NIA और हरियाणा पुलिस की टीम ऑपरेशन सर्च कर रही है.


 NIA की पांच टीमों ने मारी रेड
इससे पहले गैंगस्टर लॉरेंस और नीरज बवाना से पूछताछ के दौरान पुलिस को आर्म्स सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात पता चली थी. सिंगर सिद्धू मुसेवाला के हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से जेल में है. कई महीने से वो अलग-अलग राज्यों की पुलिस के पास प्रोडक्शन वारंट पर है. कुछ दिन पहले ही एनआईए की टीम ने  पंजाब पुलिस से  प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उससे पूछताछ की थी. इसके बाद एनआईए ने बदमाश नीरज बवाना से भी पूछताछ की. इन दोनों से पूछताछ के बाद ही एनआईए की पांच  टीमों ने आज सुबह अलग-अलग जगह रेड की है.


6 महीने में एनआईए ने कई बार  की कार्रवाई


बता दें लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना और बंबीहा समूह सहित उत्तर भारत में तमाम सक्रिय गैंगस्टर्स के ठिकानों पर पिछले 6 महीने में एनआईए ने कई बार कार्रवाई की है. एनआईए ने ये कार्यवाई सितंबर 2022 से शुरू की थी जो अभी भी जारी है. गौरतलब है कि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के साथी कुलविंदर के यहां भी NIA की छापेमारी की थी. कुलविंदर लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है. कुलविंदर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट में भी जुड़ा हुआ है.


Old Pension Scheme: हरियाणा में कर्मचारियों के प्रतिनिधि से चर्चा के लिए समिति का गठन, मुख्य सचिव होंगे अध्यक्ष