Punjab NIA Raid News: पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम (NIA) ने दबिश दी. इस दौरान एनआईए की टीम बठिंडा के रामपुरा फूल कस्बे के सराभा नगर में भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी की महिला नेता सुखविंदर कौर खंडी के घर भी रेड मारने पहुंची है. किसान नेता के घर के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. लेकिन, सुखविंदर कौर खंडी के घर एनआईए ने रेड क्यों मारी है. इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
सुखविंदर कौर खंडी के घर रेड से भड़के किसान नेता
सुखविंदर कौर खंडी के घर एनआईए की रेड से भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के नेता भड़क गए हैं और जाम लगाकर धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक रेड का कारण नहीं बताया जाएगा, तब तक किसी को जाने नहीं दिया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में सुखविंदर कौर खंडी शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान मोर्चे में शामिल हैं. अभी उनके घर में बच्चे और एक बुजुर्ग ही हैं. एनआईए की टीम उनके घर में सर्चिंग के साथ-साथ घर के सदस्यों से पूछताछ भी कर रही है.
हरियाणा में भी एनआईए की रेड
एनआईए की टीम ने हरियाणा के सोनीपत में भी रेड मारी है. सोनीपत निवासी पंकज त्यागी के घर पर एनआईए की टीम ने रेड मारी है.
यह भी पढ़ें: पति का शादी से इनकार, अब बेटे का होगा DNA टेस्ट, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश