Punjab News:  पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास हैरिटेज स्ट्रीट पर शनिवार देर रात एक धमाका हुआ था, उस घटना को करीब 32 घंटे के बाद अमृतसर में सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे के करीब दोबारा धमाका हुआ. 2 धमाकों के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) अलर्ट हो गई और सोमवार देर रात एनआईए की टीम अमृतसर पहुंची, एनआईए की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरा सीन रीक्रिएट किया, इस दौरान पंजाब पुलिस की टीमें भी अलर्ट मोड पर दिखाई दी. 


हर एंगल से हो रही है जांच
हैरिटेज स्ट्रीट पर हुए ब्लास्ट को लेकर अभी पुलिस इसकी वजह तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन हर एंगल अब इस घटना की जांच की जा रही है. पुलिस इस घटना कि आंतकी हमले से लेकर, शरारत्ती तत्वों की शरारत या फिर पर्सनल वजह तीनों तथ्यों को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में एनआईए की एंट्री ने अब आतंकी मॉड्यूल की संभावना पर शक गहरा दिया है. हैरिटेज स्ट्रीट पर जांच के लिए पहुंची एनआईए की टीम ने फोरेंसिक टीम से भी मुलाकात की और उनसे अभी तक की गई जांच के बारे में जानकारी ली गई. 


कड़े किए गए सुरक्षा इंतजाम
हैरिटेज स्ट्रीट एरिया में हुए इन 2 ब्लास्ट के बाद अमृतसर पुलिस को अलर्ट किया गया है. DCP लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल भी विरासती मार्ग पर जायजा लेने पहुंचे. स्वर्ण मंदिर के आसपास की ऊंची बिल्डिंगों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, वहीं कुछ ऊंची बिल्डिंगों पर पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है. पुलिस द्वारा इन ऊंची बिल्डिंगों का मुआयना भी किया जा रहा है. CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है. होटल मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए है किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी प्रूफ के कमरा ना दिया जाए. वहीं आपको बता दें कि शनिवार रात को हुए धमाके की वजह से करीब 5 से 6 श्रद्धालु घायल भी हो गए थे.


यह भी पढ़ें: Jalandhar Bypoll: थम गया चुनाव प्रचार, स्कूल- कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा, कल होगा मतदान, मतगणना 13 मई को