Ambala में अब 24x7 खुलेगा 'नाइट फूड स्ट्रीट', गृह मंत्री विज ने आदेश जारी करते हुए कही ये बात
गृह मंत्री विज के आदेश से अंबाला में अब ‘नाइट फूड स्ट्रीट’ खुलने वाली है. जिसको लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है. बड़े शहरों की तर्ज पर अब अंबाला में भी लोग ‘नाईट फूड स्ट्रीट’ का लुत्फ उठा सकेंगे.
![Ambala में अब 24x7 खुलेगा 'नाइट फूड स्ट्रीट', गृह मंत्री विज ने आदेश जारी करते हुए कही ये बात night food street to be built in ambala cantt home minister anil vij gave instructions to officers Ambala में अब 24x7 खुलेगा 'नाइट फूड स्ट्रीट', गृह मंत्री विज ने आदेश जारी करते हुए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/39e80faa7433400083b1b64efd0087281675307606343449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए अंबाला से एक अच्छी खबर है. दिल्ली, चंडीगढ़ जैसी राजधानियों की तर्ज पर अब अंबाला में भी ‘नाईट फूड स्ट्रीट’ (Night Food Street) का लुत्फ उठा पाएंगे. छोटी-छोटी दुकानों पर बेहतरीन व्यंजनों का लजीज स्वाद अब आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहने वाला है. इसके लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए है. जिसके तहत अब अंबाला के गांधी ग्राउंड में ‘नाइट फूड स्ट्रीट’ खोला जाएगा.
गृह मंत्री ने दिया आदेश
मंगलवार को गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर नगर परिषद अंबाला और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने जा रहा है यहां सभी प्रकार की सारी सुविधाएं भी है, जिससे अंबाला बड़े शहरों की सूची में आ गया है जिसको देखते हुए अंबाला में अब नाईट फूड स्ट्रीट बनाया जाना चाहिए. जिसमें छोटी-छोटी दुकानें खोलकर लोगों को बैठने के लिए कॉमन स्पेस दिया जाए. जहां लोगों आराम से बैठकर खाने-पीने का लुत्फ उठा सकें.
पार्किंग एरिया भी किया जाएगा डेवलप
गृह मंत्री अनिल विज ने ‘नाइट फूड स्ट्रीट’ के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए पार्किंग एरिया भी बनाने के निर्देश दिए है. गांधी ग्राउंड में जो मिट्टी के ढेर लगे हुए है उनको हटाकर समतल कर वाहनों की पार्किंग के निर्देश दिए गए है. साथ ही गृह मंत्री ने PWD अधिकारियों को चंदपुरा पुल से चंदपुरा को जोड़ने के लिए सड़क के निर्माण का निर्देश देते हुए अपने कोष से 25 लाख रुपए भी जारी किए है. ताकि वाहन चालकों को पुल तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो.
‘नाइट फूड स्ट्रीट’ को लेकर लोंगो में खुशी
नाइट फूड स्ट्रीट को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी नजर आ रही है. एक तो इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. जिससे रेहड़ी-फड़ी वाले लोगों को रोजगार मिलेगा. दूसरा शहर और बाहर से आने वाले लोग यहां बैठकर अपनी पसंसदीदा चीजें खा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब सरकार ने महिला आयोग की अध्यक्ष को पद से किया बर्खास्त, बताई ये खास वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)