Punjab: अमृतसर में दिल दहलाने वाली घटना, निहंग पिता ने बेटी को किरपान से काटा, फिर बाइक से बांधकर शव को घसीटा
Amritsar News: अमृतसर जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी 20 साल की बेटी को किरपाल के वार से मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया.
Punjab News: पंजाब के अमृतसर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक निहंग ने अपनी बेटी के चरित्र पर शक होने पर उसकी किरपान से हत्या कर दी. इसके बाद निहंग पिता का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बेटी के शव को उसी के दुप्पटे से बाइक के पीछे बांधा और 350 मीटर तक घसीटता हुआ रेलवे फाटक के पास फेंक दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिना बताए घर से चली थी गई बेटी
अमृतसर जिले के थाना तरसिक्का के गांव मुच्छल का ये पूरा मामला है. जहां दलबीर सिंह उर्फ बाऊ की 20 वर्षीय बेटी सुमनदीप कौर बीते बुधवार को बिना बताए घर से चली गई थी. परिवार के लोगों ने सुमनदीप कौर की काफी तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली. फिर अचानक वो गुरुवार की दोपहर वापस लौट आई. उसे देखते हुए उसका पिता दलबीर सिंह उर्फ बाऊ गुस्से से आग बबूला हो गया. जिसके बाद वो अपनी बेटी सुमनदीप कौर को अपनी दुकान पर ले गया और वहां उसने किरपान से उसपर ताबड़तोड़ वार किए, वो तब तक वार करता रहा जब तक सुमनदीप कौर ने दम नहीं तोड़ दिया.
बेटी के शव घसीटकर ले गया पिता
इतने से भी आरोपी पिता दलबीर सिंह उर्फ बाऊ मन नहीं भरा तो उसने बेटी सुमनदीप कौर के दोनों पैरों को उसके दुप्पटे से बांध दिया और अपनी बाइक के पीछे लटका दिया. इसके बाद बाजार से होता हुआ 350 मीटर दूर टंगरा फाटक तक घसीटता हुआ ले गया और वहां शव को फेंककर आरोपी पिता दलबीर सिंह उर्फ बाऊ फरार हो गया. ये पूरी घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद डीएसपी जंडियाला गुरु कुलदीप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया गया.
दलबीर ने परिवार को दी थी धमकी
आरोपी दलबीर सिंह उर्फ बाऊ के पिता जोगिंदर सिंह का कहना है कि उसे परिवार के अन्य लोगों से कहा था कि जो भी उसकी बेटी को बचाने के लिए आएगा वो उसे भी जान से मार देगा. एसएचओ अवतार सिंह का कहना है कि भले ही परिवार किसी लड़के पर आरोप लगा रहा है लेकिन वो पूरी तरह से मामले की जांच कर रहे है. मृतक युवती के शव पर किरपान के वार के छह निशान दिखाई दे रहे है. वहीं शव को घसीटा गया तो वो पूरी तरह से छलनी हो गया था. मृतका सुमनदीप कौर 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी.
यह भी पढ़ें: Haryana New DGP: कौन बनेगा हरियाणा का DGP? UPSC ने पास 3 नाम, जानें किस IPS के नाम पर लग सकती है मुहर