Punjab News: पंजाब के अमृतसर में शनिवार देर रात निहंगों और पुलिस में झड़प हो गई. पुलिस के द्वारा सुल्तानविंड एरिया में चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान आरोपी तेजबीर सिंह निहंग बाने में वहां पहुंचा. उसके साथ 3-4 गाड़ियों में 2 दर्जन से ज्यादा निहंग बैठे हुए थे. चेकिंग के लिए रोकते हुए निहंगों ने पुलिस से झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने अपनी बैकअप टीम को वहां बुला लिया. बैकअप टीम जैसे ही वहां पहुंचे निहंग फरार हो गए. वहीं बटाला में चालान काटने पर निहंग पुलिस ने उलझते दिखाई दिए.
20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सुल्तानविंड एरिया में पुलिस से उलझने के मामले में आरोपी निहंग पंडोरी वडैच निवासी तेजबीर सिंह की पहचान हो गई है. वहीं तेजबीर के साथ अन्य गाड़ियों में मौजूद रहे 20 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी पर बढ़ाई सुरक्षा
डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के अवसर पर पूरे अमृतसर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा रखी है. सुल्तानविंड एरिया में भी इसी के तहत चेकिंग की जा रही थी. तो निहंग पुलिस से उलझने लगे. जो पुलिस का बैकअप आने के बाद फरार हो गए. डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई को शुरू कर दी है.
चालान काटने पर विवाद
गुरदासपुर के बटाला में भी निहंगों और पुलिस के बीच विवाद खड़ा हो गया. ऑपरेशन ब्लू स्टार बरसी पर यहां भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी. जिसके तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो बाइक पर सवार 2 निहंग वहां पहुंचे तो पुलिस ने उसने डॉक्यूमेंट मांगे तो निहंगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. जिसको लेकर जब पुलिस निहंगों का चालान काटने लगी तो वो पुलिस से झगड़ा करने लगे. निहंगों ने तो यहां तक कहा कि निहंगों के पास लाइसेंस नहीं होता और कोई भी निहंगों का चालान नहीं काटाता.
यह भी पढ़ें: Punjab: आर्थिक मोर्चे पर पंजाब सरकार की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें? केंद्र ने लोन में की इतने हजार करोड़ की कटौती