Niki Yadav Murder Case: साहिल ने पत्नी को बताई थी हत्या की बात, अगले ही दिन नवविवाहिता ने ले लिया ये बड़ा फैसला
Niki Yadav Murder case Update: निक्की की हत्या का आरोपी साहिल ने नौ फरवरी की रात को निक्की का कत्ल किया और 10 फरवरी को गांव आकर शादी कर ली. गिरफ्तारी का दबाव बढ़ने 7 पर पत्नी को मायके भेज दिया.
![Niki Yadav Murder Case: साहिल ने पत्नी को बताई थी हत्या की बात, अगले ही दिन नवविवाहिता ने ले लिया ये बड़ा फैसला Nikita Murderer Sahil Tell the truth to his wife before police arrest and advises her to go mother house ANN Niki Yadav Murder Case: साहिल ने पत्नी को बताई थी हत्या की बात, अगले ही दिन नवविवाहिता ने ले लिया ये बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/16/c00df237fd6cfbeaa9501efcee732aea1676535273437649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Niki Yadav Murder Accused Sahil: निक्की की हत्या का आरोपी साहिल गहलोत ने अपनी पत्नी की जिंदगी को भी दो राहे पर लाकर खड़ा कर दिया है. दरअसल, साहिल ने नौ फरवरी की रात को निक्की का कत्ल किया और 10 फरवरी को गांव आकर पूरे रीति रिवाज के साथ शादी कर ली. इस बीच जब उसे पुलिस की कार्रवाई की भनक लगी तो उसने अपनी सारी करतूत अपनी पत्नी को बताकर उसे मायके जाने के लिए कह दिया.
राज खुलते ही पत्नी चली गई मायके
साहिल की पत्नी के गांव के लोग दबी जुबान में बातें कर रहे हैं कि निक्की की हत्या के मामले में पुलिस का दबाव बढ़ता देख सोमवार रात को ही साहिल ने अपनी पत्नी के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने पत्नी को बाताया कि उसके हाथों एक लड़की की हत्या हो गई थी. इस मामले में पुलिस अब उसे पकड़ लेगी. इसलिए वह अपने घर चली जाए. इस पर जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह लड़की के घर वाले उसे अपने साथ ले आए. इसके बाद साहिल को पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल, आरोपी की पत्नी जिस गांव की रहने वाली है, उस गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
गम में डूबे हैं दुल्हन व परिजन
झज्जर के गांव खेड़ी खुम्मार निवासी निक्की की हत्या करने वाले गांव मितराऊ निवासी साहिल गहलोत ने बैंड बाजे के साथ उसी दिन बहादुरगढ़ के एक गांव निवासी एक लड़की से शादी की थी. लड़की अपने परिवार की इकलौती संतान है. उसके पिता की भी मौत हो चुकी है. मां ने ही उसे पाला-पोषा और अब उसके हाथ पीले किए थे. लेकिन, शादी के हाथों की मेहंदी भी फीकी नहीं पड़ी थी कि उसकी बेटी की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दामाद जेल में है और बेटी एक बार फिर अपनी मां के पास आ गई है. इस घटना के बाद उसके परिजन बेहद दुखी हैं. लड़की के अपनों को तो मंगलवार को पता चला है कि साहिल ने एक लड़की का कत्ल किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)