Haryana News: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के दर्द से अभी दिल्ली उभरी भी नहीं थी कि निक्की यादव की हत्या ने एक बार फिर सनसनी मचा दी. हरियाणा के झज्जर जिले के खेड़ी गांव की रहने वाली की निक्की यादव की उसी के बॉयफ्रेंड साहिल गहलोत ने हत्या कर दी और शव को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपाकर फ्रिज को लॉक कर दिया. निक्की के परिजन आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे है, वही आज निक्की के गांव खेड़ी में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उसके परिजन शव लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके है. 


लिव इन में रह रही थी निक्की
झज्जर के खेड़ी गांव की रहने वाली है निक्की यादव दिल्ली में बॉयफ्रेंड साहिल गहलोत के साथ कई सालों से लिव इन में रह रही थी. दोनों की मुलाकात मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी. स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, 10 फरवरी को क्राइम ब्रांच वेस्टर्न रेंज 1 पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला था कि गांव मितराऊं के रहने वाले साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है. जिसके बाद एक टीम को जांच के लिए लगाया गया. पुलिस को किसी लड़की की गुमशुदगी की कोई शिकायत नहीं मिली, लेकिन जब पुलिस साहिल गहलोत के गांव मितराऊं पहुंची तो वो घर में मौजूद नहीं था, उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. उसकी साहिल के तलाश करते हुए कैर गांव पहुंची वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 


हत्या के बाद फ्रिज में छुपा दी लाश
साहिल गहलोत से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो 2018 से युवती के साथ रिलेशन में था. दोनों द्वारका के एक मकान में किराए पर रहते थे. आरोपी ने ये सब अपने परिजनों से छुपाकर रखा था. उसके परिजन लगातार उसपर शादी का दवाब बना रहे थे और 10 फरवरी को शादी की तारीख तय कर दी. इतना सब होने के बाद भी साहिल ने निक्की से ये सब छुपाकर रखा लेकिन निक्की को किसी तरह इस बात की जानकारी मिल गई तो वो इसका विरोध करने लगी. झगड़ा बढ़ता देख साहिल ने निक्की को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 9 फरवरी की रात को अपनी कार में मोबाइल की डाटा केबल से निक्की की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी साहिल ने निक्की की लाश को एक ढाबे के फ्रिज में छुपा दिया और अपने घर जाकर उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर निक्की का शव बरामद किया और उसके परिजनों की मर्डर की सूचना दी.


यह भी पढ़ें: Holi Special Trains: होली पर घर जाने वालों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, इस तारीख से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेन, जल्दी कर लें बुकिंग