Haryana News: हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF ) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा भारत रैंकिंग-2023 की समग्र रैंकिंग में देश के शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में हरियाणा के किसी भी संस्थान को जगह ना मिलने पर हुड्डा ने सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- नौ साल के दूरदर्शी शासन के नतीजे खुद बोलते हैं! “पहली बार अब हरियाणा के किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान को समग्र श्रेणी में शीर्ष 100 रैंकिंग में जगह नहीं मिली है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023.


आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने NIRF 2023 को जारी कर दिया है. रैकिंग जारी करने का उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और छात्रों को निर्णय लेने में मदद करना होता है. इसमें पहले स्थान पर IISc विवि पहले तो जवाहर लाल नेहरू (JNU) दूसरे स्थान पर रहा है.



‘दीपेन्द्र ने पहले भी सरकार पर साधा निशाना’
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा अनेक मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरते नजर आए है. पिछले दिनों उन्होंने पहलवानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार के समय से अब तक भारत ने 17 मेडल हासिल किए है. इन 17 मेडल में से हरियाणा के खिलाड़ियों के 10 मेडल है. उनकी सरकार की तरफ से जो प्रोत्साहन का वातावरण बनाया गया था, उसकी वजह से ही ये हुआ है लेकिन अब इसे खत्म किया जा रहा है. इसका आने वाले समय में कितना नुकसान होगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. 


‘हुड्डा ने आरोप किया स्वीकार’
हुड्डा ने कहा था कि उनपर पहलवान बेटियों का साथ देने का आरोप लगाए जा रहे है. इसको लेकर डुड्डा ने कहा था कि उनको बीजेपी की ट्रोल आर्मी के आरोप स्वीकार है. वो बेटियों को न्याय दिलवाने के लिए साथ खड़े है और आगे भी साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा जिसे आप आरोप बता रहे है वो मैं अपना फर्ज समझता हूं. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: ‘किसी के पेट में दर्द तो मैं दवाई नहीं दे सकता’, BJP प्रभारी के बयान पर चौटाला का पलटवार