(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: '5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने में हरियाणा की होगी अहम भूमिका'- नीति आयोग की बैठक में CM खट्टर
Haryana News: नीति आयोग बैठक में CM खट्टर ने कहा कि हरियाणा की पहचान सबसे अधिक सुधार करने वाले राज्य के रूप में है. हरियाणा 2017 में महत्वाकांक्षी दृष्टिपत्र 2030 जारी करने वाला देश का पहला राज्य था.
CM Manohar Lal Khattar on Indian Economy: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि उनका राज्य 2024 तक भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाने के लिए कटिबद्ध है. खट्टर ने नीति आयोग संचालन परिषद की आठवीं बैठक के दौरान यह बात कही. यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई.
‘केंद्रीय योजनाओं को सफलतापूर्वक किया लागू’
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, खट्टर ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र के साथ देश का विकास सुनिश्चित करते हैं, उसी तरह हरियाणा सरकार ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ के मंत्र का पालन करते हुए हरियाणा का विकास सुनिश्चित करती है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हरियाणा सरकार पिछले साढ़े आठ वर्षों से राज्य में केंद्रीय योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है और नई योजनाएं लाकर सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा 2017 में महत्वाकांक्षी दृष्टिपत्र 2030 जारी करने वाला देश का पहला राज्य था.
हरियाणा की पहचान अधिक सुधार वाले राज्य में
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नीति आयोग ने हरियाणा की पहचान सबसे अधिक सुधार करने वाले राज्य के रूप में की है. उन्होंने कहा कि हमने सतत विकास के लक्ष्य में अपना स्कोर 57 से बढ़ाकर 67 कर लिया है. हम कुपोषण, लैंगिक समानता, एनीमिया को दूर करने और शिक्षा, आर्थिक विकास और जलवायु सुधार की दिशा में काम कर रहे है. सीएम खट्टर ने कहा कि हमने लोगों को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लोगों को देने के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाया है.
इस योजना से अब लोगों को अनेक योजनाओं का लाभ मिलने लगा है. अब दूसरे राज्य भी उन्हे देखकर परिवार पहचान पत्र का अनुसरण कर रहे हैं. परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 44,000 से अधिक बुजुर्गों और 81,000 दिव्यांगों को स्वचालित पेंशन लाभ मिला है.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में बारिश का दौर जारी, तापमान में गिरावट, इस दिन मॉनसून देगा दस्तक