Punjab Politics: पंजाब में अकाली-बीजेपी गठबंधन पर संजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'मान सरकार के आगे सब फेल...'
शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन की खबरों को लेकर अन्य राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर आ गई है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि उनके गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
![Punjab Politics: पंजाब में अकाली-बीजेपी गठबंधन पर संजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'मान सरकार के आगे सब फेल...' 'No coalition will work in front of Mann government', Sanjay Singh reply on SAD-BJP Alliance question Punjab Politics: पंजाब में अकाली-बीजेपी गठबंधन पर संजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'मान सरकार के आगे सब फेल...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/7ba08614505c4ad8909e609b670dfadc1688633835660743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर चल रही खबरों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी और अकाली दल कितना भी गठबंधन कर ले, कितना भी ठगबंधन कर ले उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. भगवंत मान की सरकार अच्छे ढंग से पंजाब के लोगों के लिए काम कर रही है. 40 साल से जो नहरें सूखी हुई थी वहां पानी पहुंच गया है.'
‘AAP मॉडल हर जगह स्वीकार’
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, 'पंजाब सरकार ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया, 80 से 90 प्रतिशत लोगों के घर में बिजली का बिल जीरो आता है. इस सरकार ने 27 हजार नौकरियां देने का काम किया. भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छे ढंग से काम कर रही है, लोगों का दिल जीत रही है. कोई भी गठबंधन आम आदमी पार्टी की सरकार के आगे काम नहीं करेगा. दिल्ली और पंजाब मॉडल पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का मॉडल हर जगह स्वीकार हो रहा है. उनके सामने कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होने वाली है.'
कांग्रेस ने भी साधा था निशाना
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी अकाली दल-बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां दिखावे के लिए अलग थी. जबकि बीजेपी अकाली दल अलग नहीं हुई थी. उनका गठबंधन तो पहले से ही तय था. अकाली दल-बीजेपी के गठबंधन को लेकर उड़ रही खबरों पर शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का भी बयान सामने आया उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी का बीएसपी से गठबंधन है तो बीजेपी से एलायंस का सवाल कहां से आया. बीजेपी से गठबंधन की खबर मात्र मीडिया की अटकलें हैं.
यह भी पढ़ें: SAD-BJP Alliance: पंजाब में BJP से गठबंधन को लेकर बैकफुट पर SAD, सुखबीर सिंह बादल बोले- 'एलायंस का सवाल ही नहीं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)