Punjab Election: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होने जा रही है. विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 1 फरवरी तक चलेगी. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने इस बात की जानकारी दी है. 


पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक राजू ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार फरवरी होगी.


राजू ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेंगे. नॉमिनेशन दाखिल करने की शुरुआत 25 जनवरी सुबह 11 बजे से होगी और नॉमिनेशन 1 फरवरी दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जाएंगे.


पांच दलों में है टक्कर


सीईओ ने कहा कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के तहत 26 जनवरी को छुट्टी है, इसलिए उस दिन रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को रविवार होने के कारण छुट्टी है. राज्य में आठ जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.


बता दें कि पंजाब में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच है. इसके अलावा बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन भी मैदान में है. बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हाथ मिलाया है. किसान आंदोलन से निकला संयुक्त समाज मोर्चा भी पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहा है.


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू का दावा- किसी पद और चुनाव के लिए नहीं है पंजाब मॉडल