Punjab Dog Park: पंजाब के औद्योगिक केंद्र लुधियाना में कुत्तों के लिए उत्तर भारत का पहला विशेष पार्क बनाया गया है. यहां लोग अपने कुत्तों को टहलाने, व्यायाम और प्रशिक्षण के लिए ला सकेंगे. लुधियाना नगर निगम द्वारा कुत्तों के लिए विशेष रूप से बनाया गया यह पार्क हैदराबाद और मुंबई के बाद इस तरह का देश में तीसरा पार्क है.


नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरवंश सिंह ढल्ला ने बताया कि, भाई रणधीर सिंह नगर में एक एकड़ में यह पार्क बना है. यहां कुत्तों को अपने कौशल विकसित करने और मानसिक एवं शारीरिक रूप से सक्रिय रहने में मदद करने के लिए अवरोधकों और सुरंगों के अलावा कई झूले भी हैं.


सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा पार्क
उन्होंने आगे बताया कि पार्क में स्वीमिंग पूल के साथ पेट कैफे, क्लिनिक और सौंदर्य केंद्र भी है. हरवंश सिंह ढल्ला ने बताया कि विदेशों में कुत्तों के लिए पार्क आम बात है और इसकी शुरुआत भी उसी तर्ज पर की गई है. पार्षद एचएस बरार ने कहा कि पार्क में कुत्तों से जुड़े कार्यक्रम, खेल और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. जिनमें लोग अपने पालतू कुत्तों के कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे. अधिकारियों ने कहा कि पार्क में प्रवेश के लिए मामूली शुल्क लिया जाएगा और यह सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा.


डॉग पार्क खुलने से कम होंगी लड़ाईयां
डॉग पार्क के खुलने से शहर के सभी लोग जो अपने यहां कुत्तों को पालते हैं बेहद खुश नज़ए आए हैं. लुधियाना में एक डॉग पार्क की आवश्यकता को उन लोगों ने स्वीकार किया जो अपने पालतू जानवरों को वहां लाते थे और यह एक बेहद अच्छा कदम साबित भी हुआ है. कुछ लोग दावा करते हैं कि इसमें और भी बहुत से सुधार किए जा सकते है. अधिकारियों का दावा है कि कुत्तों को घुमाने को लेकर लोगों में झगड़ा होना आम बात है और कभी-कभी कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की भी घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन जब लोग अपने कुत्तों को यहां घुमाने के लिए लाते हैं तो ऐसी घटनाएं नहीं होती हैं. जिससे लोगों के बीच आपस में लड़ाई झगडे नहीं होते हैं.



यह भी पढ़ें: Punjab Politics: जयवीर शेरगिल का भगवंत मान सरकार पर निशाना, कहा- हत्या, लूट, गैंगवार की...