Punjab News: अमृतसर के लिए 2 स्पेशल ट्रेन चलाएगा भारतीय रेलवे, गोरखपुर-जलापाईगुडी से होंगी रवाना
भारतीय रेलवे अमृतसर के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, ये ट्रेने गोरखपुर और न्यू जलपाईगुड़ी से चलेंगी. उत्तर रेलवे ने अमृतसर के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है.
नॉर्थन रेलवे ने पंजाब के अमृतशसर के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये दोनों ट्रेनें गोरखपुर और न्यू जलपाईगुड़ी से चलेंगी. गोरखपुर-अमृतसर ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 2.40 बजे गोरखापुर से रवाना होगी और न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 7 बजे से न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी. हालांकि गोरखपुर से अमृतसर के लिए अभी भी ट्रेनें हैं लेकिन एक ट्रेन के और बढ़ने से यात्रियों का काफी फायदा मिलेगा. गोरखपुर से अमृतसर के लिए सबसे अधिक ट्रेन शुक्रवार को रहती हैं जिनकी संख्या 5 रहती है. बाकी दिन तीन या दो ट्रेन गोरखपुर से अमृतसर के लिए रवाना होती हैं.
गोरखपुर से अमृसर के लिए किराए की बात करें तो हर ट्रेन का अलग अलग किराया है. जिसमें जननायक एक्सप्रेस (15211) की बात करें तो इसमें सेकेंड सिटिंग के लिए 305 रुपये का किराया है. जननायक ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को ही चलती है. इसके साथ ही जनसाधरण एक्सप्रेस (15531) में सेकेंड सिटिंग में 315 का किराया देना पड़ेगा, यह ट्रेन रविवार को गोरखपुर से चलती है.
Bhagwant Mann का दावा- चुनाव के दौरान किए गए हर वादे को पूरा करेगी आप सरकार
इसके साथ ही इस समय न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर के लिए बुधवार और शुक्रवार को ट्रेन चलती हैं. जिसमें शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन (04653) न्यू जलपाईगुड़ी से ही बनकर चलती है जो शुक्रवार को सुबह सात बजे चलती हैं और अगले दिन 33:20 मिनट के समय में शनिवार को शाम में 4:20 तक पहुंचती है. इस ट्रेन के किराए की बात करें तो स्लीपर का चार्ज 920 रुपये और एसी 3 टायर का चार्ज 2315 रुपये है. वहीं बुधवार को दो ट्रेन चलती हैं जिसमें एक ट्रेन KARMABHOOMI EXP (12407) सुबह 08:15 पर और दूसरी ट्रेन NTSK ASR EXPRESS (15933) सुबह 03:35 पर न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर के लिए रवाना होती है.