Northern Regional Council Meeting: फर्जी ट्रेवल एजेंट के मामले पर सख्त हुए सीएम भगवंत मान, नॉर्थ जोन काउंसिल मीटिंग में उठाया मुद्दा
31st Northern Regional Council Meeting: पंजाब के अमृतसर में मंगलवार (26 सितंबर) को उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक चल रही है. नॉर्थ जोन काउंसिल मीटिंग में फर्जी ट्रेवल एजेंट का मुद्दा उठा.
Punjab News: पंजाब के अमृतसर में मंगलवार (26 सितंबर) को उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (Northern Regional Council Meeting) की 31वीं बैठक चल रही है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हैं. इस मीटिंग के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अन्य राज्यों को भी फर्जी ट्रेवल एजेंट मामले पर सख्त रवैया अपनाने का आग्रह किया.
नॉर्थ जोन काउंसिल मीटिंग में उठा फर्जी ट्रेवल एजेंट का मुद्दा
अमृतसर में हो रही नॉर्थ जोन काउंसिल मीटिंग में मुख्यमंत्री मान ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि, कुछ एजेंट टूरिस्ट वीजा पर लोगों को बाहर काम के लिए भेज देते हैं जिससे भोले भाले लोग वहां फंस जाते हैं, ऐसे ट्रैवल एजेंट्स की रजिस्ट्रेशन लाजमी की जाए. पंजाब में रजिस्ट्रेशन होता है बाकी राज्यों को भी ये करने को कहा जाए.
इंडियन इमीग्रेशन एक्ट का सख्ती से पालन हो- सीएम मान
सीएम मान ने आगे कहा, ‘ हमें फर्जी एजेंट्स की गतिविधियों पर सांझे तौर पर नजर रखने की जरूरत है. इसके अलावा इंडियन इमीग्रेशन एक्ट का पालन सख्ती के साथ करवाने की जरूरत है. इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी को ज्यादा अधिकार देने की भी जरूरत है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के गिरफ्तारी वारंट जारी, भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला