(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Sports Policy: अब खेलों में और आगे बढ़ेगा हरियाणा, सरकार इस नई नीति पर करने वाली काम, मेडल जीतने वाले होंगे मालामाल
Chandigarh News: हरियाणा में अब सरकार शारीरिक शिक्षा व खेल को भी पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रही है. वहीं प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षा एवं खेल शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
Haryana News: खेलों के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका हरियाणा अब एक कदम और आगे बढ़कर खेल के क्षेत्र में नई पहल करने जा रहा है. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है. हरियाणा सरकार की इस नई नीति के तहत अब उच्चतर शिक्षा विभाग में भी स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू होगी. सरकार खेलों में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कॉलेजों में खेल एकेडमी खोलने वाली है. अब हरियाणा के कॉलेज से खिलाड़ी तैयार होंगे. जो देश-विदेश में होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.
युवाओं को नौकरी मिलने में भी होगी आसानी
इस नई ग्रेडेशन पॉलिसी के अनुसार खेल प्रमाण पत्रों के आधार पर ग्रेडेशन तो मिलेगा ही साथ ही नौकरी में भी लाभ मिलेगा. हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से स्पोर्ट्स पॉलिसी का एक ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है. जिसमें 17 से 23 साल के स्टूडेंस के लिए कुछ कॉलेजों में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाई जाएगी. खिलाड़ियों की पहचान कर उनका दाखिल भी इन कॉलेजों में किया जाएगा. कॉलेजों में दाखिले के लिए स्टूडेंस का चयन उनके खेलों में प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर होगा. इन खेल एकेडमी में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के कैलेंडर के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जाएगी.
खिलाड़ी स्टूडेंस को मिलेगी ये सुविधाएं
इन स्पोर्ट्स एकेडमी में खिलाड़ियों को आवास, भोजन, खेल किट और कोचिंग जैसी सभी सुविधाएं दी जाएगी. यहीं नहीं इन खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. हर कॉलेज में खेल क्लब बनेगा. डिपार्टमेंट में स्पोर्ट्स सेल भी बनेगा जो खेल पॉलिसी की मॉनिटरिंग करेगा. प्रदेश में होने वाले किसी भी इवेंट में शामिल होने के लिए प्रतिदिन 350 रुपए प्रत्येक खिलाड़ी को दिया जाएगा इसके अलावा अगर किसी दूसरे राज्य में प्रतियोगिता में खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए जाएंगे तो उन्हें 500 रुपए डीए दिया जाएगा. एकेडमी में महिला खिलाड़ियों के लिए 30 प्रतिशत आवासा रिजर्व होंगे.
यह भी पढ़ें: Haryana: सरकार ने पढ़ने के लिए दिए टैबलेट बच्चे देखने लगे अश्लील वीडियो, अब परिजनों ने लगाई ये गुहार