Punjab News: देशभर में रहने वाले हिंदू और सिख श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब वो घर बैठे पाकिस्तान के मंदिरों और गुरुद्वारों के दर्शन कर पाएंगे. पाकिस्तान के इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) ने वर्चुअल टूर की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है. जिससे अब श्रद्धालु घर बैठकर ही ऑनलाइन पाकिस्तान स्थित धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड की 353वीं बैठक में ये फैसला लिया गया है. इस बैठक में हिंदू व सिख जत्थेबंदियों के गैर सरकारी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
इन धार्मिक स्थलों के होंगे ऑनलाइन दर्शन
पाकिस्तान के इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के प्रवक्ता अमर हाश्मी का कहना है कि पाकिस्तान सरकार कटासराज मंदिर, साधूबेला मंदिर समेत 5 अन्य मंदिरों और करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, पंजा साहिब सहित अन्य गुरुद्वारों के दर्शन ऑनलाइन सुविधा शुरू करने वाली है. इसके बाद अन्य धार्मिक स्थानों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा.
अल्पसंख्यकों की वजीफा राशि में भी इजाफा
इसके अलावा इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों की वजीफा राशि बढ़ाने का भी फैसला लिया गया. इसके साथ ही वजीफों की संख्या भी बढ़ाई गई है. पहले पाकिस्तान में केवल 110 अल्पसंख्यकों को वजीफा दिया जाता था. लेकिन अब पाकिस्तान सरकार ने इसमें बड़ा इजाफा किया है. अब करीब एक हजार लोगों को हर महीने 10 हजार रुपए वजीफा दिया जाएगा.
ईटीपीबी क्या है?
इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड पाकिस्तान की वो संस्था है जो पाकिस्तान में पलायन कर आए सिख और हिंदूओं की संपत्ति और धार्मिक स्थलों की देखभाल करती है. इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड का उद्देश्य श्रद्धालुओं को गुरुद्वारों और मंदिरों के साथ अपने आध्यात्मिक संबंध को गहरा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है. पाकिस्तान सरकार की तरफ से शुरू की गई ऑनलाइन धार्मिक यात्रा की योजना का हिंदू और सिख श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है.