Haryana News: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद् के दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकाले जाने के आह्वान के बाद आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. स्कूल, कॉलेज और बैंकों को बंद रखा गया है. जिले में धारा 144 लगाई गई है. इसी बीच विश्व हिंदू परिषद् की यात्रा को लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर ममता सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह को यात्रा की अनुमति से इनकार कर दिया है. 


‘स्थानीय लोग मंदिर में कर रहे जलाभिषेक’
एडीजी ममता सिंह ने कहा कि आज सावन का आखिरी सोमवार है इसलिए लोग अपनी धार्मिक भावना के अनुसार मंदिर में जलाभिषेक कर रहे है. स्थानीय लोगों ने पिछले सोमवार को भी जलाभिषेक किया था वो आज भी कर रहे है. उन्होंने कहा कि नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है. किसी भी तरह के जमावड़े को कोई परमिशन नहीं है. आज रात के 12 बजे तक इंटरनेट भी बंद रहने वाला है. मामले को लेकर जांच जारी है. 250 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 



‘सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर’
एडीजी लॉ एंड आर्डर ममता सिंह  ने बताया कि 4 अलग-अलग एसआईटी जांच में जुटी हुई है. पूरी जांच और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. दंगाईयों को गिरफ्तार किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. अभी तक नूंह जिले में 11 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. आगे भी जो कोई भड़काऊ भाषण देगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को भी ब्लॉक किया जाएगा. 


‘VHP का भी आया बयान’
ब्रजमंडल यात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल का भी बयान सामने आया है. बंसल ने कहा कि आज सावन महीने का आखिरी सोमवार है हम साधुओं के आर्शीवाद से जलाभिषेक कर रहे है. आज हमारे नेता आलोक कुमार नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां जलाभिषेक करने वाले है. उनके साथ हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि भी जाने वाले है. 


यह भी पढें: Nuh Braj Mandal Yatra: ‘शोभा यात्रा’ के आह्वान के बाद आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात,स्कूल-कॉलेज बंद, बॉर्डर सील