Nuh Braj Mandal Yatra: शोभायात्रा की मनाही के बावजूद VHP नेता आलोक कुमार पहुंचे नूंह, कहा- ‘मुख्यमंत्री खट्टर की अपील स्वीकार नहीं’..
Braj Mandal Jalabhishek Yatra: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर खींचतान जारी है. प्रशासन और सरकार की मनाही के बावजूद बीच विश्व हिंदू परिषद् के नेता आलोक कुमार नूंह पहुंचे है.
![Nuh Braj Mandal Yatra: शोभायात्रा की मनाही के बावजूद VHP नेता आलोक कुमार पहुंचे नूंह, कहा- ‘मुख्यमंत्री खट्टर की अपील स्वीकार नहीं’.. Nuh Braj Mandal Jalabhishek Yatra, VHP leader Alok Kumar reached Nuh Nuh Braj Mandal Yatra: शोभायात्रा की मनाही के बावजूद VHP नेता आलोक कुमार पहुंचे नूंह, कहा- ‘मुख्यमंत्री खट्टर की अपील स्वीकार नहीं’..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/f61cb82b2ce6f45c9d051b5ecbbbadab1693205373808743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा फिर से निकाले जाने के ऐलान के बाद आज प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. इसी बीच विश्व हिंदू परिषद् के नेता आलोक कुमार नूंह पहुंचे है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतनी प्रशासनिक अव्यवस्था नहीं देखी. ये अफरातफरी है. हमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अपील स्वीकार्य नहीं है. हम लोग जलाभिषेक करेंगे और यात्रा भी करेंगे.
वहीं इसके बाद प्रशासन अपनी सिक्योरिटी में विश्व हिंदू परिषद् के नेता आलोक कुमार और अन्य लोगों को लेकर नलहड़ मंदिर मंदिर जलाभिषेक कराने के लिए पहुंची.
‘सोहना टोल प्लाजा पर रोके गए संत जगतगुरु परमहंस’
वहीं से संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या से यहां आया हूं. सभी रामभूमि की मिट्टी और सरयू और सभी पीठों का जल लेकर मैं आया हूं. मुझे बजरंग दल के जो कार्यकर्ता मारे गए थे उनके घटनास्थल पर श्रद्धांजलि देनी थी और सरयू के जल से जलाभिषेक करके वापस चले जाना था. मेरे साथ बहुत सी गाड़ियों और लोग थे जब मुझे पता चला कि वहां धारा 144 लगी हुई है तो मैंने सबकों वापस लौटा दिया. अब सिर्फ हम दो तीन लोग वहां जाना चाहते थे, लेकिन हमें प्रशासन ने रोक लिया, जब हम यहीं श्रद्धांजलि देकर लौटना चाह रहे थे तो भी हमें वापस नहीं जाने दिया जा रहा. परमहंस आचार्य ने कहा मैं आमरण अनशन पर बैठ गया हूं जबतक श्रद्धांजलि और जलाभिषेक के लिए मुझे अनुमति नहीं मिलेगी तब तक मैं यहां बैठा रहूंगा.
‘श्रद्धालुओं को लेकर नलहड़ महादेव मंदिर गई नूंह पुलिस’
वहीं नूंह पुलिस आसपास के इलाकों से आए श्रद्धालुओं को लेकर तीन बसों में भरकर नलहड़ महादेव मंदिर पहुंची. विश्व हिंदू परिषद के नेता देवेंद्र यादव भी इन श्रद्धालुओं के साथ बस में सवार होकर मंदिर पहुंचे. बताया जा रहा है कि करीब 30 श्रद्धालुओं को पुलिस नलहड़ महादेव मंदिर लेकर गई है.
यह भी पढ़ें: Nuh Braj Mandal Yatra Live: नूंह में रोक के बाद भी यात्रा पर अड़ी VHP, सुरक्षा सख्त, किसी बाहरी आदमी की एंट्री नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)