Nuh Braj Mandal Yatra Live: नूंह में रोक के बाद भी यात्रा पर अड़ी VHP, सुरक्षा सख्त, ADG ममता सिंह ने कहा- हालात सामान्य
Nuh Braj Mandal Yatra Live: महापंचायत ने 28 अगस्त को नूंह में बृज मंडल शोभा यात्रा को फिर से निकालने का 13 अगस्त को आह्वान किया था. जिसको लेकर आज नूंह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
LIVE
Background
Haryana News: हरियाणा के नूंह में हिन्दू संगठनों के ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकाले जाने के आह्वान के बाद आज नूंह समेत आसपास के जिलों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आज, सावन महीने के आखिरी सोमवार पर, साधुओं के आशीर्वाद से हम 'जल अभिषेक' कर रहे हैं. आज विभिन्न स्थानों पर हमारे नेता (आलोक कुमार) नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां 'जल अभिषेक' करेंगे. हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे. सरकार और जी20 की तैयारियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का निर्णय लिया.
वहीं आपको बता दें कि नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जहां सोमवार को स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही जिले में सुरक्षा के लिए करीब 1,900 हरियाणा पुलिस के जवानों और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को भी तैनात किया गया है.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने रविवार को बताया कि जल अभिषेक यात्रा सोमवार को हरियाणा के मेवात में समाप्त होगी.
विहिप ने कुमार के हवाले से एक्स पर लिखा, "श्रावण (माह) के आखिरी दिन सोमवार को शांति और सद्भाव बनाए रखते हुए हिंदू समाज मेवात (जिसे अब नूंह के नाम से जाना जाता है) में अपनी धर्म यात्रा पूरी करेगा."
स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद नूंह में जल अभिषेक यात्रा फिर से शुरू करने के हिंदू समूहों के आह्वान के बाद अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
तीन से सात सितंबर तक नूंह में होने वाली जी20 शिखर बैठक के मद्देनजर नूंह प्रशासन ने पहले ही यात्रा के आयोजकों को अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
अधिकारियों ने कहा कि भले ही यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन ऐसे इनपुट थे कि कुछ संगठनों ने हरियाणा और पड़ोसी राज्यों के लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित किया था.
कानून व्यवस्था को ठीक रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कानून व्यवस्था को ठीक रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और उसके लिए चाहें इंटरनेट बंद किया जाए या कोई और कदम उठाना चाहे उठा सकती है
सिरसा में सरकार का पुतला फूंका
सिरसा में हिन्दू संगठनो ने विरोध जताया और हरियाणा सरकार का पुतला फूंका. सिरसा की गीता भवन मंदिर के बाहर हिन्दू संगठन एकत्रित हुए. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. प्रदर्शनकारियो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला फूंकने जा रहे प्रदर्शनकारियो को पुलिस ने रोका. फिर रास्ते में ही प्रदर्शनकारियो ने पुतला फूंका.
सरकार पर नाकामी का ठीकरा फोड़ा
नूंह में 28 अगस्त को प्रस्तावित ब्रजमंडल यात्रा पर सरकार की ओर से रोक लगाने के बाद हिंदू संगठनों में सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा दिखाई दे रहा. रेवाड़ी में भी नूह नहीं पहुंचने का दर्द हिंदू संगठनों के नेताओं में दिखाई दिया. हिंदू संगठन के नेताओं ने सरकार पर नाकामी का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि जी-20 को ढाल बनाया जा रहा है. रेवाड़ी में हिंदू संगठनों ने अनेकों मंदिर में जलाभिषेक किया वहीं रेवाड़ी के राजीव नगर स्थित मस्जिद के पास बने शिव मंदिर में भी जलाभिषेक के बाद भगवान शिव के जयकारे गूंजे, प्रसाद भी वितरित किया गया.
इलाके में स्थिति सामान्य है- ममता सिंह
इलाके में स्थिति सामान्य है, शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए इलाके में बल की तैनाती की गई है...इलाके में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं...इलाके में सब कुछ सामान्य होने पर हम सभी प्रतिबंध हटा देंगे:ममता सिंह, एडीजी, कानून एवं व्यवस्था, नूंह
आलोक कुमार नलहड़ मंदिर जलाभिषेक के लिए पहुंचे
वीएचपी से आलोक कुमार नलहड़ मंदिर जलाभिषेक के लिए पहुँच गए है. प्रशासन अपनी सिक्योरिटी में वीएचपी से जुड़े लोगों को लेकर पहुँच रही है.