Nuh Braj Mandal Yatra Live: नूंह में रोक के बाद भी यात्रा पर अड़ी VHP, सुरक्षा सख्त, ADG ममता सिंह ने कहा- हालात सामान्य
Nuh Braj Mandal Yatra Live: महापंचायत ने 28 अगस्त को नूंह में बृज मंडल शोभा यात्रा को फिर से निकालने का 13 अगस्त को आह्वान किया था. जिसको लेकर आज नूंह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कानून व्यवस्था को ठीक रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और उसके लिए चाहें इंटरनेट बंद किया जाए या कोई और कदम उठाना चाहे उठा सकती है
सिरसा में हिन्दू संगठनो ने विरोध जताया और हरियाणा सरकार का पुतला फूंका. सिरसा की गीता भवन मंदिर के बाहर हिन्दू संगठन एकत्रित हुए. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. प्रदर्शनकारियो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला फूंकने जा रहे प्रदर्शनकारियो को पुलिस ने रोका. फिर रास्ते में ही प्रदर्शनकारियो ने पुतला फूंका.
नूंह में 28 अगस्त को प्रस्तावित ब्रजमंडल यात्रा पर सरकार की ओर से रोक लगाने के बाद हिंदू संगठनों में सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा दिखाई दे रहा. रेवाड़ी में भी नूह नहीं पहुंचने का दर्द हिंदू संगठनों के नेताओं में दिखाई दिया. हिंदू संगठन के नेताओं ने सरकार पर नाकामी का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि जी-20 को ढाल बनाया जा रहा है. रेवाड़ी में हिंदू संगठनों ने अनेकों मंदिर में जलाभिषेक किया वहीं रेवाड़ी के राजीव नगर स्थित मस्जिद के पास बने शिव मंदिर में भी जलाभिषेक के बाद भगवान शिव के जयकारे गूंजे, प्रसाद भी वितरित किया गया.
इलाके में स्थिति सामान्य है, शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए इलाके में बल की तैनाती की गई है...इलाके में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं...इलाके में सब कुछ सामान्य होने पर हम सभी प्रतिबंध हटा देंगे:ममता सिंह, एडीजी, कानून एवं व्यवस्था, नूंह
वीएचपी से आलोक कुमार नलहड़ मंदिर जलाभिषेक के लिए पहुँच गए है. प्रशासन अपनी सिक्योरिटी में वीएचपी से जुड़े लोगों को लेकर पहुँच रही है.
नुह पुलिस 3 बसों में भरकर श्रद्धालुओं को लेकर पहुचीं है. सभी नूंह और आसपास के इलाकों के हैं. विश्व हिंदू परिषद से देवेंद्र यादव जो कि मानेसर से है वो भी अभी जो 3 बसें नलहड़ महादेव मंदिर गयी है उसमें बैठे हुए थे. उनका कहना है कि ये लोग करीब 30 की संख्या में है.
VHP नेता आलोक कुमार नूंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतनी प्रशासनिक अव्यवस्था नहीं देखी. ये अफरातफरी है. हमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अपील स्वीकार्य नहीं है. हम लोग जलाभिषेक करेंगे और यात्रा भी करेंगे.
हरियाणा पुलिस प्रमुख शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को कहा था कि प्रशासन ने तीन से सात सितंबर के दौरान नूंह में होने वाली जी20 शेरपा समूह की बैठक के मद्देनजर और 31 जुलाई की हिंसा के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
सावन के महीने का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को है. पुलिस ने बताया कि अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनी के अलावा हरियाणा पुलिस के 1,900 कर्मी तैनात किए गए हैं. जिले के सभी प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया है और नलहड़ मंदिर की ओर जाने वाली सड़क भी बंद कर दी गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ हफ्ते पहले हुई नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए रविवार को पंचकूला में कहा था कि ‘यात्रा’ की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा था, ‘‘यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं.’’ उन्होंने कहा था कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
सर्व जातीय हिंदू महापंचायत ने नूंह में बृज मंडल शोभा यात्रा 28 अगस्त को बहाल किए जाने का 13 अगस्त को आह्वान किया था. यह यात्रा जुलाई में सांप्रदायिक हिंसा के कारण बाधित हो गई थी. विहिप ने कहा है कि यात्री निकाली जाएगी और इस तरह के धार्मिक आयोजनों के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है. बहरहाल, प्राधिकारियों ने यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर अवरोधक लगाए हैं और सुरक्षा बल नूंह में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की गहन जांच कर रहे हैं. दंगा रोधी वाहन एवं ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोग मारे गए थे.
नूंह में शोभा यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट आया है. यहां पुलिस श्रद्धालुओं को लेकर मंदिर पहुंची है. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की चौकसी है.
किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश की अनुमति नहीं है और जिले के सभी प्रवेश मार्गों को सील कर दिया गया है. कड़ी नजर रखने के लिए हरियाणा पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
‘सर्व जातीय हिंदू महापंचायत’ के सोमवार को शोभा यात्रा निकालने के आह्वान के मद्देनजर नूंह और इसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और दंगा रोधी वाहन एवं ड्रोन तैनात किए गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.प्राधिकारियों ने यात्रा की अनुमति नहीं दी है. नूंह जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को शैक्षणिक संस्थान और बैंक बंद रखने का आदेश दिया है. मोबाइल इंटरनेट और ‘बल्क एसएमएस’ सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
वीएचपी नेता आलोक कुमार ने कहा कि हम लोग कम संख्या में यात्रा करेंगे. अगर सरकार बाधआ बनेगी तभी हमलोग संकल्प के साथ यात्रा करेंगें. यात्रा को हमलोग अधूरा नहीं छोडेंगे.रोकेगें तब भी हम लोग आगे जाएंगें
अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया. जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा कि "मैं अयोध्या से यहां आया हूं... प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं और न ही वे हमें वापस जाने दे रहे हैं। इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं."
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नूंह पदयात्रा पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा रियाणा की भाजपा सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है.
हैदराबाद सांसद ने लिखा कि नूह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा. अगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा क़ानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न बनाया होता तो कट्टरपंथी 'परिषद' और सेना की इतनी हिम्मत नहीं होती. लग रहा है कि ये भाजपा के प्यादे नहीं है बल्कि भाजपा इन संगठित अपराधियों के आगे बेबस है.
उन्होंने लिखा कि अगर नूंह में फिरसे हिंसा हुई तो इसका ज़िम्मेदार सिर्फ़ हरियाणा की भाजपा सरकार होगी. अब तो घर तोड़ने के लिए भी मुसलमान के घर नहीं बचे.
हरियाणा पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने कहा कि, "नूंह-गुरुग्राम सीमा पर, हम संदिग्ध लोगों को प्रवेश देने से पहले उनकी जांच कर रहे हैं. नूंह से आईडी कार्ड वाले लोगों को ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके मद्देनजर चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं."
नूंह में वीएचपी की यात्रा पर, साउथ रेंज, रेवाडी के आईजी, राजेंद्र ने कहा कि, "स्थानीय और राज्य प्रशासन ने (यात्रा के लिए) अनुमति देने से इनकार कर दिया है... कानून और व्यवस्था के लिए, क्षेत्र में बल की तैनाती की गई है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है...मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे आपसी समझ से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें.''
नूंह, हरियाणा में वीएचपी यात्रा पर एडीजी, कानून एवं व्यवस्था, ममता सिंह ने कहा कि, "हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन के लिए (अनुमति) से इनकार कर दिया है...इंटरनेट सेवा निलंबित है...जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपी हैं. पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है...जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे.''
स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद सोमवार (28 अगस्त) को नूंह में जलाभिषेक यात्रा फिर से शुरू करने के हिंदू समूहों के आह्वान के मद्देनजर, पूरे नूंह में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. तीन से सात सितंबर तक नूंह में होने वाली जी20 शेरपा समूह की बैठक के मद्देनजर नूंह प्रशासन ने पहले ही यात्रा के आयोजकों को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि भले ही यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन ऐसे इनपुट हैं कि कुछ संगठनों ने हरियाणा और पड़ोसी राज्यों के लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित किया है.
पड़ोसी नूंह जिले में सोमवार को निकाली जाने वाली 'शोभा यात्रा' से पहले गुरुग्राम के सेक्टर-69 में झुग्गियों पर कुछ 'चेतावनी वाले' पोस्टर लगाए गए हैं. निवासियों को क्षेत्र खाली करने या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है. सेक्टर-69 स्थित झुग्गी बस्ती में लगभग 200 परिवार रहते हैं, जिनमें ज्यादातर पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक हैं.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने रविवार को बताया कि जल अभिषेक यात्रा सोमवार को हरियाणा के मेवात में समाप्त होगी. विहिप ने कुमार के हवाले से एक्स पर लिखा, "श्रावण (माह) के आखिरी दिन सोमवार को शांति और सद्भाव बनाए रखते हुए हिंदू समाज मेवात (जिसे अब नूंह के नाम से जाना जाता है) में अपनी धर्म यात्रा पूरी करेगा."
वीएचपी नेता विनोद बंसल ने कहा कि आज, सावन महीने के आखिरी सोमवार पर, साधुओं के आशीर्वाद से हम 'जल अभिषेक' कर रहे हैं." आज विभिन्न स्थानों पर... हमारे नेता (आलोक कुमार) नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां 'जल अभिषेक' करेंगे. हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे... सरकार और जी20 की तैयारियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का निर्णय लिया."
नूंह में आज वीएचपी की ओर से प्रस्तावित बृजमण्डल यात्रा को लेकर नूह प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सूत्रों के मुताबिक कल देर रात पुलिस ने नूँह जिले के कुछ हिंदू नेताओं को प्रिवेंटिव हिरासत में भी लिया गया है.
सुरेंद्र जैन ने कहा कि पिछली यात्रा अधूरी रह गई थी. आज की यात्रा निश्चित तौर पर ऐतिहासिक रहेगी. आज की यात्रा होनी चाहिये.
बैकग्राउंड
Haryana News: हरियाणा के नूंह में हिन्दू संगठनों के ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकाले जाने के आह्वान के बाद आज नूंह समेत आसपास के जिलों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आज, सावन महीने के आखिरी सोमवार पर, साधुओं के आशीर्वाद से हम 'जल अभिषेक' कर रहे हैं. आज विभिन्न स्थानों पर हमारे नेता (आलोक कुमार) नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां 'जल अभिषेक' करेंगे. हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे. सरकार और जी20 की तैयारियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का निर्णय लिया.
वहीं आपको बता दें कि नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जहां सोमवार को स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही जिले में सुरक्षा के लिए करीब 1,900 हरियाणा पुलिस के जवानों और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को भी तैनात किया गया है.
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने रविवार को बताया कि जल अभिषेक यात्रा सोमवार को हरियाणा के मेवात में समाप्त होगी.
विहिप ने कुमार के हवाले से एक्स पर लिखा, "श्रावण (माह) के आखिरी दिन सोमवार को शांति और सद्भाव बनाए रखते हुए हिंदू समाज मेवात (जिसे अब नूंह के नाम से जाना जाता है) में अपनी धर्म यात्रा पूरी करेगा."
स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद नूंह में जल अभिषेक यात्रा फिर से शुरू करने के हिंदू समूहों के आह्वान के बाद अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
तीन से सात सितंबर तक नूंह में होने वाली जी20 शिखर बैठक के मद्देनजर नूंह प्रशासन ने पहले ही यात्रा के आयोजकों को अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
अधिकारियों ने कहा कि भले ही यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन ऐसे इनपुट थे कि कुछ संगठनों ने हरियाणा और पड़ोसी राज्यों के लोगों को 28 अगस्त को नूंह पहुंचने के लिए आमंत्रित किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -