Nuh Braj Mandal Yatra: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर, SDM अश्विनी कुमार ने लोगों से की ये अपील
Nuh Violence: ब्रजमंडल यात्रा को लेकर आज नूंह के स्कूल-कॉलेज और बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. वहीं जिले में धारा 144 लागू की गई है. इसके साथ ही भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है.
Haryana News: हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों के आह्वान पर आज दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाने वाली है. 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा की वजह से यात्रा अधूरी रह गई थी. लेकिन इस बार यात्रा निकालने के लिए प्रशासन की तरफ से परमिशन नहीं दी गई है. जिसको लेकर नूंह के एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा कि सोमवार को कुछ संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया है. ज़िले में धारा-144 लागू कर दी गई है.
एसडीएम ने कहा कि मेरी ज़िलावासियों से अपील है कि किसी भी तरह की आवाजाही न करें. ज़िले के सभी स्कूल और बैंकों को भी बंद किया गया है जिससे शांति व्यवस्था बनाकर रखी जा सके.
‘आईडी कार्ड देखकर ही आगे जाने की मिल रही अनुमति’
वहीं हरियाणा पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने बताया कि नूंह-गुरुग्राम सीमा पर, हम संदिग्ध लोगों को प्रवेश देने से पहले उनकी जांच कर रहे हैं. नूंह से आईडी कार्ड वाले लोगों को ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके मद्देनजर चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं.
‘सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम’
सोमवार को यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. नूंह जिले में 1,900 हरियाणा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को भी तैनात किया गया है. जिले की सभी सीमाओं को सील करते हुए नूंह में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. इसके अलावा मल्हार मंदिर की ओर जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया है. वहीं शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर भी भारी सुरक्षा का इंतजाम दिखाई दिया. इसके अलावा नूंह के संवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. नूंह ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है.
यात्रा को लेकर क्या कहते है नूंह के लोग?
नूंह में दोबारा शोत्रायात्रा निकालने को लेकर नूंह के रहने वाले अमित गुर्जर का कहना है कि शोत्रा यात्रा आयोजित करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यात्रा के दौरान ऐसे कोई धार्मिक नारे नहीं लगाए जाने चाहिए जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों. नूंह के अन्य स्थानीय निवासी नसीम अहमद का कहना है कि यदि उन्हें अधिकारियों की अनुमति दी जाएगी तो वो यात्रा का स्वागत करेंगे.
यह भी पढ़ें: Nuh Braj Mandal Yatra: ‘शोभा यात्रा’ के आह्वान के बाद आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात,स्कूल-कॉलेज बंद, बॉर्डर सील