Nuh News: विश्व हिंदू तख्त (Vishwa Hindu Takht) के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य (Viresh Shandilya) ने कहा कि नूंह (Nuh) में शिवलिंग में जलाभिषेक होकर रहेगा इसके लिए उन्होंने पहले ही सरकार को लेटर लिख दिया था और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने यह विश्वास दिलवाया है कि इस प्रक्रिया में किसी व्यक्ति के पास कोई हथियार भी नहीं होगा. उधर, जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह के नलहड़ महादेव मंदिर से दो किलोमीटर पहले पुलिस की ओर से बैरीकेडिंग लगा दी गई है. इसके आगे गाड़ियों को जाने की इजाजत नहीं है. जो लोग दर्शन के लिए जाना चाहते हैं उन्हें यहां से पैदल ही आगे जाने दिया जाएगा.


 जलाभिषेक के लिए वीरेश शांडिल्य हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए हैं. वीरेश शांडिल्य ने बताया कि जिस तरह नूंह में ब्रजमंडल की यात्रा में कट्टरपंथियों द्वारा हथियारों सहित हमला किया गया था और नूंह को पाकिस्तान बनाने की कोशिश की गई थी विश्व हिंदू तख्त ने उसी वक्त ऐलान कर दिया था कि सावन के आखिरी सोमवार को नूंह में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. इसके लिए हमारी तैयारी पूरी है और सुबह सेक्टर 1 से हमारा जत्था रवाना होगा.


सीएम खट्टर के बयान पर दिया यह जवाब
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हमने पहले ही हरियाणा के गृह मंत्री, डीजीपी समेत कई अन्य अधिकारियों को लेटर दे दिया था. इस बार हम पूरी तैयारी में है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक बयान में कहा था कि नूंह में कोई यात्रा नहीं निकाली जाएगी, इस पर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पीएम देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं और हरियाणा के सीएम ऐसे बयान देते हैं यह दुखद है. लेकिन विश्व हिंदू तख्त रुकने वाला नहीं है. अगर पुलिस प्रशासन द्वारा रोका जाता है तो क्या किया जाएगा? इस सवाल पर वीरेश ने कहा कि हम पुलिस प्रशासन के साथ हैं और एकदम शांतिपूर्वक तरीके से जलाभिषेक करेंगे.


राकेश टिकैत बताएं कि वह कौन हैं- वीरेश शांडिल्य
किसान नेता राकेश टिकैत ने यह ऐलान किया था कि अगर विश्व हिंदू तख्त यात्रा निकालता है तो वह भी ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे. इस पर वीरेश शांडिल्य ने पूछा कि राकेश टिकैत बताएं कि वह कौन हैं? वह हिंदू हैं या नहीं. यात्रा तो निकल कर रहेगी. उधर, विश्व हिंदू परिषद की 28 अगस्त को निकलने वाली यात्रा को देखते हुए गुड़गांव के सोहना-नूंह टोल प्लाजा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें-  Haryana: हरियाणा में राकेश टिकैत का बड़ा बयान, MSP कानून लागू नहीं हुआ तो फिर होगा किसान आंदोलन