Nuh Bus Fire: ‘किसी गाड़ी वाले ने मदद नहीं की, सब वीडियो बनाते रहे', नूंह बस हादसे में घायलों ने बताई कहानी
Nuh Bus Accident: नूंह में बस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कई लोग आग से झुलस गए. अस्पताल में भर्ती महिलाओं का आरोप है किसी ने उनकी हेल्प नहीं की.
Nuh Bus Fire Accident: हरियाणा के नूंह जिले में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. बस में आग लगने से 8 लोगों की झुलसकर मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गए. आग से झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दौरान अस्पताल में भर्ती महिलाओं ने बताया कि किसी ने उनकी हेल्प नहीं की, सब वीडियो बनाने में लगे हुए थे.
‘किसी गाड़ी वाले ने कोई हेल्प नहीं की’
अस्पताल में भर्ती पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली महिला सुनीता शर्मा ने बताया कि हम वृन्दावन से वापस लौट रहे थे. पौने 2 बजे के करीब बस में आग लग गई. धुएं की वजह से हमें पता ही चल रहा था क्या हो रहा है. सांस घुट रहा था किसी तरह हम शीशा तोड़कर बस से बाहर निकले सब अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे. गाड़ी वालों से सबने हेल्प मांगी लेकिन किसी ने हेल्प नहीं थी, वहीं दूसरी महिला मीना रानी ने कहा कि सब खड़े होकर बस वीडियो बना रहे थे.
महिला मीना रानी ने कहा कि पता ही नहीं चला कि आग कैसे लगी, कुछ बाइक सवार लोगों ने बस ड्राइवर को रोककर बताया कि बस में आग लगी है. फिर ड्राइवर अपना शीशा तोड़कर भाग गया. पता नहीं कैसे हमकों बचाया गया लेकिन जिसने हमें बचाया उसकी बस में मौत हो गई. हम बहुत मुश्किल से बचकर आएं हैं.
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
बस हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि तावडू में केएमपी हाइवे पर श्रद्धालुओं की बस में आग लगने की दुर्घटना बेहद आहत करने वाली है. नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है. प्रशासन मुस्तैद है और जरूरत के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सरकार कर रही है. इस दु:खद हादसे में जिन श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई है उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बागी विधायकों पर JJP का एक्शन, विधानसभा अध्यक्ष से की सदस्यता खत्म करने की मांग