Nuh DSP Murder Case: नूंह में DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बीबीपुर से बिल्ला को दबोचा
डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.जबीद उर्फ बिल्ला को नूंह पुलिस ने बीबीपुर गांव से गिरफ्तार किया गया.
DSP Surendra Singh News: हरियाणा स्थित मेवात के नूंह में खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह विश्नोई की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा पुलिस ने बताया है कि इस मामले में तीसरे आरोपी जबीद उर्फ बिल्ला को नूंह पुलिस ने बीबीपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे तावडू के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह की मंगलवार को उस समय ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी गई थी, जब उन्होंने नूंह जिले में एक ट्रक को रुकने का इशारा किया था.
पुलिस के मुताबिक, जाबिद उर्फ बिल्ला ने मामले में मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को मोटरसाइकिल पर बैठाकर राजस्थान फरार होने में मदद की थी. पुलिस ने बिल्ला को नूंह की अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. बिल्ला, राजस्थान के अलवर का रहने वाला है.
शब्बीर ने किया ये खुलास
पुलिस के मुताबिक, बिल्ला राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है. बिल्ला और शब्बीर सबसे पहले शब्बीर की बहन के घर सरे कलां गांव पहुंचे, जहां से वे ग्वाल्ता गए और फिर राजस्थान फरार हो गए. जांच के दौरान, शब्बीर और उसके साथी इक्कर ने खुलासा किया कि डीएसपी पर हमले के दौरान मौके पर सात और लोग मौजूद थे और वे सभी अवैध खनन में संलिप्त हैं. इस मामले में सबसे पहले इक्कर की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही हैं.
नूंह के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा, ‘‘हम सभी तीन आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.’’ नूंह पुलिस ने ट्रक चालक शब्बीर को बुधवार को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें:
Haryana News: डीएसपी सुरेंद्र सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार