(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nuh Encounter: नूंह में हरियाणा STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लॉरेंस बिश्ननोई गैंग के दो शूटर्स को लगी गोली
Nuh Encounter News: नूंह में मुठभेड़ के दौरान लॉरेंस बिश्ननोई गैंग का शूटर विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा ने पुलिस पर फायरिंग की. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी.
Haryana Nuh Encounter: हरियाणा एसटीएफ और बदमाशों के बीच नूंह में मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को उपचार के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. रोहतक में ढाबे के बाहर हुए सचिन मर्डर में दोनों बदमाश वांछित थे. विशाल उर्फ काले भी इस हत्याकांड में शामिल था. ये शूटर्स लॉरेंस बिश्ननोई गैंग से जुड़े हुए हैं.
इस मुठभेड़ के दौरान विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा ने पुलिस पर फायरिंग भी की. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी. इससे दोनों घायल हो गए. ऐसे में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं. दोनों को यूएसए से वर्चुअल नंबरों के जरिए रोहित गोदारा ने संपर्क करके बड़ी वारदात को अंजाम देने का टास्क दिया था.
मां के सामने कर दी थी बेटे की हत्या
पुलिस के मुताबिक विशाल उर्फ कालू हाल ही में रोहतक के एक ढाबे पर एक सनसनीखेज सचिन हत्याकांड को अंजाम दे चुका है. इसने एक मां के सामने उसके बेटे की हत्या कर दी थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विशाल उर्फ कालू को एक बड़े ऑपरेशन का जिम्मा रोहित गोदारा ने सौंप रखा था, जिसके लिए बाकायदा वो फरारी के वक्त भी विशाल के टच में था और उसे रोहतक हत्याकांड के बाद और अगले टास्क दिए गए थे.
सूचना के मुताबिक आरोपी रवि मोटा की नूंह के गांव पल्ला में रिश्तेदारी थी. दोनों बदमाश पुलिस से छुपने के लिए यहां आए हुए थे. इसके बाद पुलिस को दोनों का नूंह में होने का इनपुट मिला और सोमवार देर रात करीब 10 बजे पकड़ने पहुंची, जिसके बाद यह एनकाउंटर हुआ.
ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह चुनाव लड़ेंगे या नहीं? प्रताप बाजवा से मिलने के बाद रुख साफ