हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले में एक ‘सेप्टिक टैंक’ में डूबने से आठ साल के एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार को जिले के पुनहाना प्रखंड के बिछोर गांव में हुई. पुलिस के मुताबिक बालक के खेलते समय गलती से टैंक में गिर जाने के बाद उसके पिता और एक अन्य व्यक्ति उसे बचाने के लिए उसमें गए. इस घटना में तीनों की मौत हो गई.


कैसे टैंक में गिरा बच्चा
ग्रामीणों के अनुसार बिछोर गांव के ही निवासी दीनू के घर के बाहर 20 फुट गहरा ‘सेप्टिक टैंक’ बनाया गया था. टैंक को पत्थर से ढक दिया गया था. मंगलवार को उस टैंक के पास दीनू का आठ साल का पोता आरिज खेल रहा था. खेलते समय जब आरिज टैंक के ढक्कन पर चढ़ा तो वह टूट गया, और आरिज उसमें गिर गया.


UP Breaking News Live: UP में विधानपरिषद चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू, हार्दिक पटेल होंगे BJP में शामिल


दम घुटने से हुई मौत
गिरने की आवाज सुनकर आरिज के पिता सिराजू (30) और सिराजू के भाई सलामू (35) भी उसे बचाने के लिए उतरे. जब कोई टैंक से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने शोर मचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने कहा कि तीनों की दम घुटने से मौत हो गई. हालांकि परिवार ने इस घटना को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.


पुलिस ने क्या कहा
पुनहाना के पुलिस उपाधीक्षक शमशेर सिंह ने कहा, "चौंकाने वाली घटना हुई लेकिन परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित नहीं किया. उन्होंने शवों को दफना दिया क्योंकि उनका दावा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी लेकिन, हम मामले की जांच कर रहे हैं."


Jodhpur में कक्षा 12वीं के साइंस रिजल्ट में छात्राओं ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत अंकों के साथ रहीं अव्वल