Haryana News: नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने गुरुवार को कहा, 'प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नूंह हिंसा एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी, जिसके लिए काफी दिनों से तैयारी हो रही थी. सभी चीजे जांच के दायरे में होने की वजह से अभी इस मामले पर ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन नूंह हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. एजेंसियां मामले की जांच करने में लगी हुई हैं.'


क्या फिर होगी ब्रज मंडल यात्रा?


मीडिया से बातचीत के दौरान जब सीएम खट्टर से पूछा गया कि क्या विश्व हिंदू परिषद (VHP) 28 अगस्त को फिर से ब्रज मंडल यात्रा (Brij Mandal Yatra) निकालने वाला है, सरकार की ओर से इसके लिए क्या अनुमति दी गई है? इस पर सीएम खट्टर ने कहा कि उनके पास अभी इसको लेकर कोई सूचना नहीं है. जब कोई सूचना आएगी तो इसपर बात की जाएगी. 


हिंसा में 6 लोगों की हुई थी मौत


आपको बता दें कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद द्वारा ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान भीड़ ने यात्रा को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया. नूंह के अलावा सोहना और गुरुग्राम में हिंसक घटनाएं हुए. नूंह में दो होम गार्ड जवानों की और गुरुग्राम में एक मौलवी की मौत हो गई, नूंह हिंसा की घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई. नूंह हिंसा के बाद सरकार ने नूंह, पुन्हाना, नगीना, पिंगनवा में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान प्रशासन की तरफ से कई घरों को गिराया गया.  


गोत्र विवाह पर बोले सीएम खट्टर


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस दौरान ये भी पूछा गया कि खाप पंचायतों द्वारा सरकार से समान 'गोत्र' विवाह पर रोक लगाने वाले हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन करने के लिए कहा गया है. इसपर सीएम खट्टर ने कहा कि ये राज्य का मुद्दा नहीं है, बल्कि केंद्र का मुद्दा है. देश की संसद इस पर कोई भी फैसला ले सकती है. 


यह भी पढ़ें: Nuh Violence Case: ब्रजमंडल यात्रा में हिंदू कार्यकर्ता लहरा रहे थे त्रिशूल और अवैध हथियार, SSP उषा कुंडू ने बताई सारी सच्चाई