DSP Surender Singh Bishnoi Murder: हरियाणा के नूंह जिले के मेवात में माफियाओं ने अवैध खनन को रोकने पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई (DSP Surendra Singh Bishnoi) की हत्या कर दी. डीएसपी सुरेंद्र सिंह की बेटी प्रियंका बंगलुरु में एसबीआई में मैनेजर हैं. प्रियंका ने पिता की मौत पर एक बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है कि, अन्य पुलिस वालों के साथ कैसे कुछ नहीं हुआ? सिर्फ उनके पिता पर ही हमला क्यों हुआ? उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पुलिस पर भरोसा है क्योंकि उनके पिता भी पुलिस में ही थे. प्रियंका को मंगलवार दोपहर 2 बजे उनके भाई सिद्धार्थ ने कनाडा से फोन कर जल्दी हिसार जाने के लिए कहा था.
डीएसपी के भाई ने उठाए सवाल
डीएसपी सुरेंद्र सिंह के छोटे भाई अशोक सिंह अपने परिवार के साथ कुरुक्षेत्र में रहते हैं. वे बैंक में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 8:00 बजे के करीब उनकी अपने बड़े भाई सुरेंद्र सिंह मांजू से फोन पर पारिवारिक बात हुई थी. इसके बाद दोपहर में उन्हें अपने भाई के मौत की सूचना मिली. अशोक सिंह मांजू का कहना है कि एफआईआर में जो जानकारी लिखी है उसको देखकर बड़ा अचंभा होता है कि डीएसपी रैंक का अधिकारी खुद खनन माफिया में लिप्त लोगों को रोक रहा है और जो अन्य पुलिसकर्मी हैं वे एक तरफ खड़े हैं. गनमैन की क्या ड्यूटी होती है? अगर अधिकारी पर हमला किया जा रहा है तो गनमैन शांत कैसे खड़ा रहा? इस तरह के के कई सवाल हैं, जो हमें शक करने पर मजबूर कर रहे हैं.
सीबीआई जांच की मांग की
डीएसपी के भाई ने कहा कि, हमारी मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच हो या फिर न्यायिक जांच होनी चाहिए और जितने भी पुलिस कर्मचारी वहां तैनात हैं, उन सबकी कॉल डिटेल भी चेक की जानी चाहिए. संभवत उनके हाथ खनन माफिया से जुड़े हो सकते हैं. बाकी हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने त्वरित कार्रवाई की है. अभी हमारे भाई सुरेंद्र सिंह के शव को हिसार के सिटी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उनका बेटा आज आधी रात तक यहां पहुंचेगा, जिसके बाद कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.