Haryana News: नूंह की बिटिया पश्चिम बंगाल में जज की कुर्सी पर बैठकर फैसले करेंगी. रुखसाना ने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की न्यायिक परीक्षा (West Bengal Public Servic Commission Judicial Exam) में तीसरा स्थान हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है. बिटिया की सफलता पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. गांव सुनारी की रहने वाली रुखसाना ने 24 मार्च 2023 को पश्चिम बंगाल में न्यायिक परीक्षा दी थी. 2 से 12 मई तक मुख्य परीक्षाएं हुई.
22 अप्रैल को रुखसाना का साक्षात्कार हुआ. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को न्यायिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी. रुखसाना को न्यायिक परीक्षा में तीसरा स्थान मिला. अब रुखसाना पश्चिम बंगाल में जज बनेगी. उसने दसवीं तक की पढ़ाई तावडू में मॉडल स्कूल से की. इंटर की पढ़ाई करने रुखसाना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी चली गयी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद रुखसाना ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से एलएलबी और एलएमएल की डिग्री ली.
नूंह की बेटी ने पश्चिम बंगाल में लहराया परचम
रुखसाना 2021-22 की हरियाणा न्यायिक परीक्षा में साक्षात्कार तक पहुंची थी. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से बतौर मैनेजर रिटायर रुखसाना के पिता मोहम्मद इलियास बिटिया की सफलता से काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद रुखसाना की मां ने बिटिया की शादी करने पर जोर दिया था. रुखसाना ने मां की जिद के आगे सरेंडर नहीं किया.
न्यायिक परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान
उसने 12वीं के बाद भी पढ़ाई जारी रखी. बेटी का पढ़ाई के प्रति रुझान देखकर मां को कदम पीछे खींचने पड़े. पिता ने बताया कि उस समय का लिया गया फैसला आज पूरे परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है. बिटिया के सिविल जज बनने पर घर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. परिजनों को बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)