Haryana News: हिंसा के करीब 1 महीने बाद हरियाणा फिर हाई अलर्ट पर है. नूंह (Nuh) में धारा 144 लागू कर दी गई है. मोबाइल इंटरनेट बंद है. बल्क में SMS भेजने की सेवाएं भी 29 अगस्त तक के लिए रोक दी गई हैं. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार को दोबारा ब्रज मंडल यात्रा (Brij Mandal Yatra) निकालने का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही सरकार की टेंशन बढ़ी हुई है. इसी बीच नूंह सदर के इमाम मौलाना मुफ्ती जाहिद हुसैन (Zahid Hussain) ने लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है.
'VHP खुद को कानून से ऊपर समझती है'
मौलाना मुफ्ती ने कहा, 'जब कानून और प्रशासन ने यात्रा निकलने की अनुमति नहीं दी है तो फिर क्यों यात्रा निकालनी है? विश्व हिंदू परिषद (VHP) अपने आप को कानून और प्रशासन से ऊपर समझती है, इसीलिए अनुमति नहीं होने के बाद भी यात्रा निकलने पर अड़ी है. हमसे प्रशासन ने कहा, 3 हफ्ते से जुमे की नमाज घरों में अदा करने के लिए, तो हमने पूरा पालन किया. हमने लोगों से भी अपील की कि जुमे की नमाज घरों में पढ़ें. हमें किसी भी धर्म की आस्था से कोई आपत्ति नहीं है. हमने कल भी लोगों से अपील की है कि अपने अपने घरों में रहें, बिना वजह अपने घर से बाहर न निकलें.' हालांकि उन्हें किसी धर्म विशेष का नाम नहीं लिया. मौलाना मुफ्ती ने कहा कि ये अपील उन्होंने सभी से की है.
'परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता'
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल यात्रा दोबारा निकालने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है. सीएम खट्टर ने कहा 'महीने की शुरुआत में नूंह जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे. हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग ब्रज मंडल शोभायात्रा निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा करें.' हालांकि जब VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम 28 अगस्त की सुबह 11 बजे यात्रा की शुरुआत करेंगे. परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता है. सावन का आखिरी सोमवार है और हर श्रद्धालु का अधिकार है कि वह अपने ईष्ट का जलाभिषेक करे.'
'किसी को भी नूंह जाने की इजाजत नहीं'
ऐसे में VHP की 'यात्रा' से पहले गुरुग्राम-नूंह सीमा पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की दी गई है. दक्षिण गुरुग्राम के डीसीपी सिद्धांत जैन ने कहा, 'नूंह में प्रस्तावित धार्मिक गतिविधि के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. हरियाणा पुलिस के जवान आने जाने वाले वाहनों को चेकिंग कर रहे हैं. किसी को भी नूंह शहर में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. आईजी रेवाड़ी रेंज ने साफ कर दिया है कि भले ही हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हों, लेकिन अगर उन्होंने जबरन मेवात में घुसने की कोशिश की तो प्रशासन सख्ती से निपटने का काम करेगा.