Nuh News: नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया का बड़ा एक्शन, 8 होमगार्ड और 5 एसपीओ पर कार्रवाई, जानिए क्या रही वजह
IPS Narendra Bijarniya: नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बड़ा एक्शन लेते हुए. 8 होमगार्ड और 5 एसपीओ को सेवा मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी हालत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
![Nuh News: नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया का बड़ा एक्शन, 8 होमगार्ड और 5 एसपीओ पर कार्रवाई, जानिए क्या रही वजह nuh sp Narendra Bijarniya terminated service of eight home guards and five spo Nuh News: नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया का बड़ा एक्शन, 8 होमगार्ड और 5 एसपीओ पर कार्रवाई, जानिए क्या रही वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/fecc60400609d903bec9804bd1b62ccd1693446649546743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार को पांच विशेष पुलिस अधिकारियों (SPO) और आठ होमगार्ड की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नूंह के पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र बिजारनिया ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं. एसपी बिजारनिया ने कहा, ‘‘पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी हालत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर नूंह जिले में पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार से संबंधित कोई शिकायत मिलती है और जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
3 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में स्थानांतरित
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में मोहम्मदपुर अहीर पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार सहित तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया. अब इनकी जगह नई नियुक्ति की जाएगी. वहीं पुलिस नाकों की संख्या अब 52 की बजाय 26 कर दी गई है. एसपी की कार्रवाई से जिम्मेदारी से ड्यूटी नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों की नींद उड़ी हुई है.
दूसरी लिस्ट भी हो सकती है जारी
वहीं बताया जा रहा है कि नूंह एसपी की तरफ से दूसरी लिस्ट भी जारी की जा सकती है. जिसमें कुछ थाना प्रभारियों और सह प्रभारियों को इधर से उधर किया जा सकता है. एसपी नरेंद्र बिजारनिया की तरफ से संदेश दिया गया है कि अब भ्रष्टाचार में लिप्त और ड्यूटी में लापरवाही दिखाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने में कोई देर नहीं की जाएगी. उनके खिलाफ तुरन्त एक्शन लिया जाएगा.
8 होमगार्ड और 5 एसपीओ सेवा मुक्त
तावडू के कनवाड़ी एवं फिरोजपुर झिरका थाना के बीवां पुलिस नाके के सभी 8 होमगार्ड और 5 एसपीओ को सेवा मुक्त कर दिया है. इसके अलावा पुन्हाना थाना क्षेत्र के डोंडल पुलिस नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों, होमगार्ड और एसपीओ को लाइन हाजिर किया गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर एक्टिव होगा मानसून, झमाझम बारिश दिलाएगी उमस भरी गर्मी से राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)