Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकने पर कुछ ग्रामीणों की ओर से किए गए हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) और तीन मुख्य आरक्षक कथित तौर पर घायल हो गए. पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना नीमका गांव के पास हुई, पथराव करने वालों में पुरुषों के साथ ही कुछ ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने बताया कि हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की दूसरी टीम गांव पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


नीमका गांव के पास पुलिस टीम ने अवैध खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोका तो लोगों ने हमला बोल दिया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने 14 नामजदों के अलावा 8-10 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने गई पुलिस पर ट्रैक्टर चालक के परिजनों और ग्रामीणों ने हमला किया. पथराव की सूचना पर पुन्हाना थाना और सीआईए समेत कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायलों को पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.  


पुलिस पर हमला करने और अन्य धाराओं में केस दर्ज


डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों पर पुलिस पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली समेत चार वाहनों का जब्त किया है. पुलिस अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने वाली है. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने पुलिस पर तोड़फोड़ के आरोप लगाए है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


यह भी पढ़ें: Weather Update Today: हरियाणा-पंजाब में जारी है सर्दी का सितम, कई जिलों में येलो और रेड अलर्ट, जानें आपके जिले का क्या है हाल