(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर दिल्ली CM केजरीवाल बोले- ‘मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह...'
Nuh Clash: नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सबकों मिलकर हराना है.
Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है. पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं. हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें. अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है.
‘AAP प्रदेश अध्यक्ष ने भी उठाए सवाल’
आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने भी नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा की जनता से मेरी अपील, आपस का भाईचारा बना कर रखें, एक दूसरे की मदद करिए. हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हुई है, केंद्र और राज्य दोनो में भाजपा की सरकार है फिर भी ऐसी घटना हुई. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है.
सीएम खट्टर ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
वहीं नूंह हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक बुलाई गई है. बैठक में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सचिव डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा़ अमित कुमार अग्रवाल बैठक में मौजूद है. बैठक में नूंह की स्थिति को लेकर चर्चा की जा रही है.
नूंह में शांति समिति की बैठक
वही नूंह उपायुक्त कैंप कार्यालय में भी शांति समिति की बैठक की जा रही है. नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया का कहना है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों कमेटियों को अलग-अलग बातचीत के लिए बुलाया गया है. दोनों के साथ अलग-अलग बैठकें करने के बाद एक बार कॉमन ग्राउंड तैयार कर दोनों की एक कॉमन बैठक आज शाम तक की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: आज लोकसभा चुनाव हुए तो हरियाणा में कितनी सीट जीतेगी BJP? CNX सर्वे में हुआ खुलासा