Haryana News: हरियाणा के नूंह में 30 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा (Brij Mandal Yatra) के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिस वजह से यात्रा पूरी नहीं हो पाई थी. लेकिन अब 28 अगस्त को नूंह के नलहड़ महादेव मंदिर (Nalahareshvar Mahadev Mandir) में जलाभिषेक करने का ऐलान किया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हिन्दू युवा वाहिनी ने जलाभिषेक के लिए हरिद्वार और वाराणसी से गंगाजल मंगवाया है.


‘5 हजार लोगों के पहुंचने का दावा’


हिन्दू युवा वाहिनी की तरफ से दावा किया गया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई सौ गाड़ियां नूंह जाएगी. उन्होंने लगभग 5 हजार भक्तों के नलहड़ महादेव मंदिर में पहुंचने का दावा किया है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां चौकन्ना हो गई है. 'दैनिक भास्कर' की एक रिपोर्ट के अनुसार हिन्दू युवा वाहिनी के नेता आयुष त्यागी का कहना है कि उनकी दो टीमें वाराणसी और हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए निकल गई है. शनिवार को टीमें गाजियाबाद पहुंच जाएगी. 28 अगस्त को गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बडौत, शामली के हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ता नूंह के लिए प्रस्थान करेंगे. 


‘हमें परमिशन की जरूरत नहीं’


हिन्दू युवा वाहिनी के नेता आयुष त्यागी की तरफ से कहा गया है कि नूंह के नलहड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए हमें किसी के परमिशन की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारी तरफ से ना तो कोई यात्रा निकाली जा रही है और ना ही कोई डीजे बजाया जाएगा. सावन के आखिरी सोमवार को हम बस वहां जलाभिषेक करने वाले है. 


‘मंदिर में भक्तों का आना-जाना ना हो बंद’


नूंह के नलहड़ महादेव मंदिर को हिन्दू युवा वाहिनी की तरफ से जलाभिषेक के लिए क्यों चुना गया इसको लेकर आयुष त्यागी का कहना है कि हम नहीं चाहते कि किसी के आंतक की वजह से वहां के मंदिर में भक्तों का आना-जाना बंद हो जाए. 


‘अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां’


हिंदू संगठनों की ओर से 28 अगस्त को ब्रज मंडल यात्रा की घोषणा के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार शाम से ही बंद कर दी गई है जो 29 अगस्त तक बंद रहने वाली है. 


यह भी पढ़ें: Dera Sacha Sauda: राम रहीम का घर तुड़वाकर खुद के लिए कलश के आकार का महल बनवा रही हनीप्रीत, मामला पहुंचा हाईकोर्ट