Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर SIT की पूछताछ में शामिल नहीं हुए मामन खान, CM खट्टर ने कही ये बड़ी बात
Haryana Violence: नूंह हिंसा को लेकर एसआईटी की पूछताछ में शामिल नहीं होने पर कांग्रेस विधायक मामन खान पर सवाल खड़े हो रहे है. वहीं इसको लेकर अब सीएम खट्टर का भी बयान सामने आया है.
Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में लगातार जांच की जा रही है. इस कड़ी में पूछताछ के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कांग्रेस विधायक मामन खान को गुरुवार को नूंह के नगीना थाना में बुलाया गया था. लेकिन मामन खान शाम तक एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने का हवाला दिया. वहीं मामन खान को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘पुलिस अपना कर्तव्य निभाएगी’
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मामन खान के एसआईटी के सामने पेश नहीं होने को लेकर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. अगर वे पुलिस के सामने पेश होते तो पुलिस कुछ जानकारी मांगती. अब जब वे उनके सामने पेश नहीं हुए तो पुलिस अपना कर्तव्य निभाएगी. मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता.
#WATCH नूंह हिंसा मामले में हरियाणा के कांग्रेस विधायक मम्मन खान के SIT के सामने पेश नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "पुलिस काम कर रही है। अगर वे पुलिस के सामने पेश होते तो पुलिस कुछ जानकारी मांगती। अब जब वे उनके सामने पेश नहीं हुए तो पुलिस… pic.twitter.com/Xr0LhqVKad
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2023 [/tw]
SIT ने किया था तलब
आपको बता दें कि मामन खान से एसआईटी प्रमुख और फिरोजपुर-झिरका के डीएसपी सतीश कुमार की मौजूदगी में पूछताछ होनी थी. इसके लिए एसआईटी की तरफ से 5 दिन पहले ही नोटिस भेज दिया गया था. मामन खान फिरोजपुर-झिरका सीट से कांग्रेस विधायक है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो दावा किया जा रहा है कि हिंसा को लेकर जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें ले रुछ लोगों ने विधायक का समर्थक होने की बात पुलिस को बताई है.
31 जुलाई को हुई थी नूंह हिंसा
आपको बता दें कि बीती 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर भीड़ ने पथराव कर दिया था. जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी. नूंह से शुरू हुई हिंसा की आग गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद जिलों तक पहुंच गई थी. नूंह हिंसा के दौरान होमगार्ड के 2 जवानों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस दौरान 150 से ज्यादा गाड़ियां भी फूंक दी गई थी.
यह भी पढ़ें: Punjab: हरविंदर सिंह रिंदा के 6 सहयोगियों को AGTF टीम ने किया गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना