Haryana News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इसी बीच नूंह हिंसा के आरोपी वसीम को पकड़ने गई पुलिस की उसके साथ मुठभेड़ हो गई. आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वसीम पर पुलिस के जवानों का हथियार छीनकर फायरिंग करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है. तावडू इलाके में वसीम के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है.
पुलिस ने 25 हजार का रखा था इनाम
आरोपी वसीम पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था. आरोपी तावड़ू में स्थित अरावली पहाड़ के खंडहर में छुपा हुआ था, पुलिस जब उसे पक़ड़ने के लिए गई तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. दोनों तरफ से हुए फायरिंग में वसीम के पैर में गोली लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर नल्हड मेडिकल अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस को आरोपी वसीम के पास से एक अवैध देशी कट्टा और 5 राउंड भी बरामद हुए है.
वसीम ने पुलिस जवानों से छीना था हथियार
वसीम पर नूंह हिंसा के दौरान पुलिस जवानों का हथियार छीनकर फायरिंग करने का आरोप है. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में वो लगभग 100 वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसने कई शोरूम को तोड़कर लूटपाट की है, इसके अलावा वसीम पर तावडू में एक हत्या का मामला भी दर्ज है.
इससे पहले भी हो चुकी है मुठभेड़
नूंह हिंसा के मामले में किसी आरोपी के साथ पुलिस की ये दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले भी जब पुलिस 10 अगस्त को नूंह हिंसा के दो आरोपियों को पकड़ने के लिए गई थी तो इस दौरान भी मुठभेड़ हुई थी और आरोपी सैकूल के पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद दोनों आरोपियों मुनसैद और सैकूल को गिरफ्तार कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: चंडीगढ़ कूच की तैयारी में 16 किसान संगठन, शहर में एंट्री के रास्ते सील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात