Haryana News: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था और स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया था. लेकिन आज से सभी स्कूल खुलने वाले है. साथ ही बस सेवाओं को भी पूरे तरह से बहाल किया जाएगा. इसके साथ ही जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की ओर से उलेमाओं से अपील की गई है कि वो शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अपने घरों में ही अता करें. अपने आस-पास के लोगों से भी ऐसा करने के लिए कहे. आपको बता दें कि जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की ओर से धारा 144 के तहत नए आदेश जारी किए गए है. 


स्कूल और एटीएम खुलेंगे, बसें बहाल होगी
जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने धारा 144 के तहत जो नए आदेश जारी किए गए उसके अनुसार 11 अगस्त यानि आज से सभी स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवा भी पूरी तरह बहाल होगी. लेकिन एटीएम अभी सुबह 10 बजे से 3 बजे तक ही खुलेंगे. नूंह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिनगवा और नगीना ब्लॉक के एटीम खोले जाएंगे. वहीं बैंक में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक लेनदेन हो सकेगा. कोई भी व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंधन करता पाया गया तो उसपर कार्रवाई होगी. 


घर पर ही पढ़नी होगी नमाज
पिछले जुम्मे की तरफ इस बार उलेमाओं से अपील की गई है कि वो अपने आस-पास के लोगों से कहे कि नमाज अपने घरों में ही पढ़े. 


पंचायतों पर होनी चाहिए कार्रवाई
नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद की तरफ से मांग की गई है कि उन ग्राम पंचायतों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिन ग्राम पंचायतों ने गांवों में मुस्लिम व्यापारियों की एंट्री पर रोक लगा दी है. आफताब अहमद ने कहा कि ये पूरी तरह से असंवैधानिक है. जिस भी पंचायत ने ऐसा किया है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. वरना इससे राज्य का माहौल खराब होगा. 


यह भी पढ़ें: Punjab: लोकसभा से वॉकआउट करने पर हरसिमरत कौर बोलीं- ' हमारे सिखों को भी इंसाफ नहीं मिला और न ही...'