हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का फैसला, ओमप्रकाश धनखड़ को दी ये बड़ी जिम्मेदारी
Om Prakash Dhankar: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने ओ पी धनखड़ के नेतृत्व में घोषणापत्र समिति बनाई है. 14 अन्य सदस्यों वाली समिति चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप देगी.
Haryana Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हरियाणा इकाई ने राज्य में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वरिष्ठ नेता ओ पी धनखड़ के नेतृत्व में एक घोषणापत्र समिति का गठन किया. पार्टी के एक बयान के अनुसार, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने समिति के गठन की घोषणा की जिसकी अगुवाई बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पी धनखड़ करेंगे. समिति में 14 अन्य सदस्य होंगे.
समिति के सदस्यों में वरिष्ठ पार्टी नेता अभिमन्यु, रणबीर गंगवा, विपुल गोयल, किरण चौधरी, भव्य बिश्नोई और सुनीता दुग्गल शामिल हैं. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को एक चरण में संपन्न होगा और चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष @MohanLal_Badoli जी द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 हेतु प्रदेश मेनिफेस्टो समिति की घोषणा की है। pic.twitter.com/aHNGr0f1qk
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 19, 2024
हम इस समय किसी से संबद्ध नहीं हैं
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन किया था. जेजेपी फिलहाल अलग रह रही है. ऐसे में इस चुनाव में बीजेपी की राह आसान नहीं होगी. 2019 के चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. जेजेपी ने 10 विधायकों के साथ मिलकर बीजेपी के साथ गठबंधन किया और चार साल से ज्यादा समय तक सरकार चलायी.
संसदीय चुनाव एक चरण में होंगे
हरियाणा की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक तरफ बीजेपी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अंदरूनी सत्ता संघर्ष से जूझ रही है. चुनाव की घोषणा के बाद से जेजेपी के चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव पर दुष्यंत चौटाला बोले, 'अगर भूपेंद्र हुड्डा की BJP से सांठ-गांठ नहीं है तो...'