Old Pension Scheme: हरियाणा के CM खट्टर का दावा- 'ओल्ड पेंशन स्कीम से 2030 तक दिवालिया हो जाएगा देश'
हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि बिना संसद के ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को कोई लागू नहीं कर सकता. लागू करने की घोषणा एक राजनीतिक घोषणा होती है.
CM Manohar Lal Khattar On OPS: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश दिवालिया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की सिर्फ घोषणाएं की जाती हैं, लेकिन इसे सिर्फ संसद में ही पास कराया जा सकता है. सीएम खट्टर ने कहा, ''अभी मेरे पास कल ही एक व्हाट्सऐप ग्रुप आया है. उसमें केंद्र के एक अधिकारी ने स्पष्ट लिखा था कि अगर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया तो 2030 तक देश दिवालिया हो जाएगा.''
सीएम खट्टर ने कहा, ''बिना संसद के इसे कोई लागू नहीं कर सकता. राजस्थान ने भी इस विषय को वापस ले लिया कि हम नहीं कर सकते. घोषणा तो एक राजनीतिक घोषणा होती है. आपको मनमोहन सिंह का 2006 का बयान सुनना चाहिए था. वो प्रधानमंत्री जैसे भी थे, लेकिन अर्थशास्त्री अच्छे थे. उनका बयान है कि आगे सिस्टम में कर्मचारी के तौर पर जो लोग आएंगे तो उसके नाते एक दबाव बनता है. उसके हिसाब से जो वेतन और पेंशन बढ़ते हैं, उस पेंशन के कारण आगे चलकर हम सारे काम रोककर इसी चक्कर में रह जाएंगे."
इन राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से लागू
गौरतलब है कि हरियाणा में होने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर्मचारियों की ओर से हो रही है. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम लाने को लेकर आगाह किया था. आरबीआई ने इससे बिना फंड वाली देनदारियों के बढ़ने को लेकर चिंता जताई थी. इससे पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और झारखंड की सरकारों ने केंद्र सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से शुरू करने के फैसले की जानकारी दी थी.