Punjab Old Pension Scheme: पंजाब (Punjab) की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) की नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इसी के साथ अब कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. ओपीएस का लाभ 1.75 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला है. इसकी मांग बहुत दिनो से हो रही है. सीएम भगवंत मान ने बताया कि पेंशन कोष के लिए शुरूआत में योगदान राशि हर साल 1 हजार करोड़ रुपये होगी, जो भविष्य में धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी.


सीएम मान ने बताया कि एनपीएस के साथ मौजूदा रिजर्व फंड 16,746 करोड़ रुपये है. इसके लिए पंजाब सरकार भारत सरकार के पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी से इस राशि को लौटाने की अपील करेगी. दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार ओपीएस की अदायगी के लिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण के पास जमा 17,000 करोड़ रुपये के कॉर्प्स फंड का प्रयोग कर सकती है. इस कोष में कर्मचारियों के वेतन का 10 प्रतिशत और राज्य सरकार द्वारा पेंशन के लिए बेसिक सैलरी का 14 प्रतिशत हिस्से का योगदान रहता है.


1 अप्रैल, 2004 से लागू हुई थी नई पेंशन योजना
वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि इसके लिए केंद्र से पैसे वापस करने का आग्रह करना होगा, लेकिन यह केंद्र के विवेक पर निर्भर है. इसके बाद ही पुरानी पेंशन योजना लागू हो सकती है. गौरतलब है कि पंजाब 2004 में नई पेंशन योजना को लागू करने वाले पहले राज्यों में से एक था, जब यह योजना शुरू की गई थी, तो सभी राज्यों के लिए इसमें शामिल होना अनिवार्य नहीं था. सूत्रों के मुताबिक ओपीएस लागू होन से सरकार पर कोई भी तत्काल वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि नई पेंशन योजना 1 अप्रैल, 2004 से लागू हुई थी. इसके चलते योजना के तहत कवर किए जाने वाले कर्मचारी 2032 के बाद सेवानिवृत्त होंगे.


गन्ना किसानों की पूरी पेमेंट हुई क्लियर: सीएम मान
वहीं सीएम ने बताया कि देश में पहली बार गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल 380 रुपये दिए जाएंगे. इसमें केंद्र सरकार 305 रुपये, पंजाब सरकार 50 रुपये और चीनी मिल 25 रुपये देगी. उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों की पूरी पेमेंट क्लियर कर दी है. साथ ही कई मिलों के पैसे भी क्लियर किए गए हैं.


लेक्चरर को पदों पर होगी भर्ती
इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कॉलेज के 645 रिक्त लेक्चरर पद भरने की भी बात कही. साथ ही 16 सरकारी कॉलेजों में प्रिंसिपल के पद भरे जाएंगे. उन्होंने बताया कि पहले लेक्चरर की आयु सीमा 45 साथ थी, जिसे बढ़ाकर 53 कर दी गई है. वहीं सीएम मान ने कहा कि पंजाब की पंजीकृत गौशाला के 15 अक्टूबर तक के बिजली बिल माफ किए गए हैं.


ये भी पढ़ें- Daljeet Kaur Passes Away: पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर का लुधियाना में निधन, 3 साल से ब्रेन ट्यूमर से लड़ रही थीं जंग


शहीद के परिवारों को दिए गए 5-5 लाख रुपये
सीएम भगवंत मान ने बताया कि 29335 किसानों के बैंक खातों में 25 करोड़ 83 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. पंजाब में मूंगी की फसल का रकबा 50 हजार एकड़ से बढ़कर सवा लाख एकड़ हो गया है. मार्कफेड की ओर से खरीद पर किसानों को 40 करोड़ रुपये अधिक राशि दी गई है. 3457 किसानों को इसका फायदा मिला है, जोकि 26.4 करोड़ का लाभ हुआ है. मान ने कहा कि 7 महीने में फसल खराब होने पर किसानों को 80 करोड़ रुपये राशि जारी की गई है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान शहीदों के 624 परिवारों को 5-5 लाख रुपये प्रति परिवार दिए गए हैं. 326 परिवारों के सदस्यों को नौकरियां दी गई हैं और अन्यों को भी नौकरी दी जाएंगी.