Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है. ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने कहा कि जेबीटी घोटाले में कांग्रेस सरकार ने साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा. ओम प्रकाश चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी हमला बोला. ओम प्रकाश चौटाला ने बीजेपी सरकार पर लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
ओम प्रकाश चौटाला जेबीटी घोटाले में 10 साल की सजा काट चुके हैं. ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक साजिश और षडयंत्र के तहत उन्हें 10 साल के लिए जेल भिजवा दिया था और उनकी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के खिलाफ खूब दुष्प्रचार किया.
सजा पूरी करने के बाद ओम प्रकाश चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि सब बातों के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन को पहले के मुकाबले और ज्यादा मजबूत बनाया.
टूट चुका है चौटाला परिवार
चौटाला रविवार को बजाना कलां गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि चौधरी देवी लाल जी की ख्वाहिश थी इस कृषि प्रधान देश का किसान, कमेरा और गरीब आदमी समृद्ध हो. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को मूलभूत जरूरतें - रोटी, कपड़ा, रोजगार, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं - देने की बजाय इन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है.
ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि ''वर्तमान में हरियाणा सरकार पर ढाई लाख करोड़ रूपये से भी ज्यादा का कर्ज है जबकि प्रदेश की सडक़ें जर्जर हालत में पड़ी हुई हैं, स्कूलों में शिक्षक नहीं है, अस्पतालों में दवाइयां नहीं है, बिस्तर नहीं है, डॉक्टर नहीं हैं, किसान को समय पर पानी नहीं मिलता, खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ता है और यदि फसल अच्छी हो जाए तो उसके भाव नहीं मिलते.''
ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता को इन विकट परिस्थितियों से इस देश को बचाने के लिए एकजुट होना होगा. हालांकि अब चौटाला परिवार टूट चुका है. ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला ने जेजेपी पार्टी बनाई है और वह हरियाणा सरकार का हिस्सा हैं.